भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र स्थित नवटोलिया गांव में 9 जनवरी को हुए तिहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बेटी, दामाद और उसकी मासूम बच्ची की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के अंदर मामले का उद्भेदन कर लिया. पुलिस ने पूर्णिया जिले के रूपौली में छापेमारी कर इस घटना को अंजाम देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नवटोलिया निवासी पप्पू सिंह और उनके बेटे धीरज सिंह के रूप में की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड, पांच खोखे और दो गोलियों की नोक भी बरामद की है.
गिरफ्तारी के लिए गठित की गई थी एसआईटी
नवटोलिया गांव में प्रेम प्रसंग से नाराज परिवार वालों ने बेटी, दामाद और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतकों में नवटोलिया के पप्पू सिंह की बेटी चंदा कुमारी, दामाद चंदन कुमार और चंदन की डेढ़ वर्षीय बेटी रोशनी कुमारी शामिल हैं. इस घटना के बाद नवगछिया एसपी सुशांत सरोज द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल एसआईटी का गठन किया गया. इसके साथ ही एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये गये थे.
पूर्णिया से गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी
घटना के बाद से हीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के द्वारा बनाई गई टीम के द्वारा लगातार नवगछिया, भागलपुर सहित आस पास के जिलों में छापेमारी की जा रही थी. छापेमारी के क्रम में हीं पुलिस को सूचना मिली की ट्रिपल हत्याकांड के दिनो आरोपी पूर्णिया जिला के रूपौली में किसी रिश्तेदार के यहां छिपे है. सूचना मिलते हीं नवगछिया पुलिस की दो टीम और डीआईयू टीम पूर्णिया स्थित रूपौली गांव पहुंच कर दोनो आरोपियों को धड़ दबोचा और उसे अपने साथ नवगछिया ले आई.
क्या बोले एसपी
इस मामले की जानकारी देते हुए नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि 9 जनवरी की शाम 4 बजे नवटोलिया गांव में ट्रिपल मर्डर हुआ था, जिसमें पति-पत्नी और 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी गई थी. हत्यारा कोई और नहीं बल्कि लड़की का पिता और भाई था और उसने लड़की को बहुत बेरहमी से पीटने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हम खुद वहां गए.
एसपी ने बताया कि नवगछिया पुलिस ने हर हाल में गिरफ्तारी करने का संकल्प लिया था. हमारी एसआईटी टीम घटना के बाद से लगातार आरोपियों पर नजर रख रही थी और गिरफ्तारी करने के बाद ही वापस आई. दोनों को पूर्णिया जिले के रूपौली गांव से गिरफ्तार किया गया है. घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को पुलिस ने घटना के दिन ही बरामद कर लिया था तथा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं गोली को भी बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के पीछे क्या है कारण
नवटोलिया के पप्पू सिंह की बेटी चंदा कुमारी ने गांव के ही सेवानिवृत्त शिक्षक गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र चंदन कुमार से प्रेम विवाह किया था. दोनों एक ही जाति के हैं. बावजूद इसके चंदा के पिता पप्पू सिंह ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया. मंगलवार को दोपहर में चंदा व चंदन अपनी डेढ़ वर्षीया मासूम बच्ची के साथ गांव स्थित अपने नये घर से पुराने घर जा रहे थे.
पप्पू सिंह ने अपनी पुत्री व दामाद को पुराने घर जाते देख लिया. गांव के पुराने घर में चंदन के माता-पिता रहते हैं. दोनों बीमार हैं. दो माह पूर्व चंदन की मां को पक्षाघात हो गया था. चंदन व उसकी पत्नी चंदा प्रति दिन दोपहर में खाना खाकर अपने बीमार माता-पिता की सेवा करने पुराने घर जाते थे.
पिता ने पहले रॉड से मारा
रोज की तरह मंगलवार को भी चंदन अपनी पत्नी के साथ दोपहर बाद माता-पिता की सेवा करने गया था. शाम में जब चंदा व चंदन अपनी के साथ गांव में स्थित अपने पुराने घर से नये घर जा रहे थे, तभी पप्पू सिंह ने छड़ मोड़ने वाले लोहे के डाई से पुत्री चंदा के सिर पर प्रहार कर दिया. फिर पप्पू सिंह ने अपने पुत्र धीरज सिंह को फोन कर बुलाया.
भाई ने मारी थी बहन-बहनोई और भांजी को गोली
धीरज सिंह गांव के पास रोड किनारे साइकिल ठीक करने की दुकान चलाता है. फोन से बात करते ही धीरज सिंह वहां पहुंच गया और बहनोई चंदन कुमार, बहन चंदा कुमारी व भांजी को गोलियों से छलनी कर दिया. गोली सिर, पेट, आंख के नजदीक मारी गयी है. डेढ़ साल की बच्ची रोशनी को आंख में गोली लगी है. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
Also Read: बिहार: गोपालगंज में वकील के असिस्टेंट की हत्या, कोर्ट जाने के दौरान अपराधियों ने मारी गोली