20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AFG: पहले टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को चटाई धूल, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली के आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. शिवम दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने गेंदबाज के तौर पर एक विकेट भी हासिल किया था. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 158 रन बनाए. भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने थे. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को अपने चार बल्लेबाज को खोकर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया. शिवम दुबे 60 रन और रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट चटकाए.

शिवम दूबे ने जड़ा अपना दूसरा इंटरनेशनल टी20 अर्धशतक

शिवम दूबे ने इस मैच में 38 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया और यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उनका दूसरा अर्धशतक रहा. इस मैच में उन्होंने 40 गेंद खेलते हुए दो छक्के और पांच चौकों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह भी 16 रन बनाकर नाबाद रहे.


रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड 

14 महीने के अंतराल के बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी रन नहीं निकाल पाया, बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान शून्य पर आउट हो गए. ये पहली बार हुआ है जब कोई भारतीय बल्लेबाज अफगानिस्तान के खिलाफ शून्य पर अपना विकेट गंवाया हो. रोहित के साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ रन भागने के दौरान वह हिचकिचा गए और दूसरी पारी की दूसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए. आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा अफगानिस्तान टीम के खिलाफ शून्य पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान भी बन गए.

मोहम्मद नबी के बल्ले से आए रन

अफगानिस्तान की तरफ से पहले टी20 मुकाबले में मोहम्मद नबी ने सबसे बड़ी पारी खेली और उन्होंने तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 42 रन की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने टीम के लिए 23 रन जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25 रन की पारी खेली. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजमतुल्लाह उमरजोई ने 29 रन बनाए. भारत की तरफ से पहली पारी में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 सफलता हासिल की जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में नौ रन देते हुए एक सफलता हासिल की.

विराट कोहली निजी कारणों से पहले मैच से बाहर

टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से एक दिन पहले ही बता दिया था कि विराट कोहली निजी कारणों से पहला मैच नहीं खेल पाए. दूसरे और तीसरे मैच में वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. बाद में पता चला कि कोहली अपनी बेटी वामिका के जन्मदिन के कारण आज अपने परिवार के साथ थे. द्रविड़ ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा भारत के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरेंगे. हालांकि जायसवाल भी अचानक पहले मैच से बाहर हो गए. द्रविड़ ने इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने आईपीएल में प्रदर्शन को भी टीम में चयन के लिए मददगार कहा है.

टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कही यह बात

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. कोई खास वजह नहीं है. पिच अच्छी है और यहां ज्यादा बदलाव नहीं होता. 3 मैचों से बहुत कुछ हासिल करना है. विश्व कप के कारण हमारे पास बहुत अधिक टी20 क्रिकेट नहीं है. आईपीएल है. लेकिन यह एक अंतरराष्ट्रीय खेल है और हम कुछ चीजें हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैंने राहुल भाई से आगे के संयोजन के संबंध में बातचीत की और एक समूह के रूप में हमें क्या करने की जरूरत है, हम वही करने की कोशिश करेंगे. लेकिन जीतना सबसे महत्वपूर्ण बात है. संजू सैमसन, आवेश, यशस्वी और कुलदीप चूक गए.

अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान.

भारत टीम की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें