16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

90 करोड़ में चार्टर्ड प्लेन खरीदेगी झारखंड सरकार, मुख्यमंत्री समेत ये लोग कर सकेंगे इस्तेमाल

परिस्थिति और उपलब्धता के मुताबिक चार्टर्ड विमान का किराया संबंधित कंपनी तय करती है. जिसकी वजह से किराये के रूप में राज्य के खजाने पर काफी मोटा बोझ पड़ता है.

विवेक चंद्र, रांची :

झारखंड सरकार फाइव टू सेवन सीटर चार्टर्ड प्लेन खरीदेगी. इस पर 90 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और वरीय पदाधिकारी करेंगे. नागर विमानन विभाग ने प्लेन की खरीद से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मांगी गयी है. 90 करोड़ रुपये की लागत से लेटेस्ट मॉडल के छोटे प्लेन की खरीद प्रस्तावित है. फिलहाल, राज्य सरकार के पास किसी विमान या हेलीकॉप्टर (चॉपर) का स्वामित्व नहीं है. जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार छोटे या चार्टर्ड विमान किराये पर लेती है.

परिस्थिति और उपलब्धता के मुताबिक चार्टर्ड विमान का किराया संबंधित कंपनी तय करती है. जिसकी वजह से किराये के रूप में राज्य के खजाने पर काफी मोटा बोझ पड़ता है. इसी के मद्देनजर नागर विमानन विभाग ने नये विमान की खरीद का प्रस्ताव तैयार है. इधर अलावा राज्य सरकार ने एक चॉपर स्थायी रूप से किराये पर ले रखा है. चॉपर की देख-रेख मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ही करती है. उसका इस्तेमाल राज्य सरकार अपनी मर्जी से करती है. इसके एवज में भी सरकारी कोष को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है.

Also Read: झारखंड में सूखे से 15 लाख से अधिक किसान प्रभावित, सरकार ने करायी थी ग्राउंड ट्रूथिंग

वर्तमान में किराये पर लिये गये चॉपर का एग्रीमेंट आगामी मार्च महीने में समाप्त हो रहा है. उसके बाद अगले पांच वर्षों के लिए एक बार फिर से चॉपर स्थायी किराया पर लिया जायेगा. नागर विमानन विभाग ने किराये पर चॉपर लेने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें