श्री रघुवर जी के अवधपुरी में प्राण प्रतिष्ठा होना है. निमंत्रण को स्वीकार करो अब सबको अयोध्या चलना है. इसी के निमित्त विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में जोरी पंचायत के नीचे टोली कुटमू में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर अयोध्या से आये अक्षत और पत्रक देकर 22 तारीख को अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठान को भव्य बनाने में सहयोग की अपील कर रहे हैं. लोग बता रहे हैं कि जिस तरह से देश के सभी जगहों पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगे हैं. वैसे ही लोहरदगा जिला में हर एक मंदिर को भव्य बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उस दिन सभी सनातन धर्म के लोग अपने-अपने घरों में मंदिरों में दीप जलाकर वहां आरती का कार्यक्रम करके अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि बने मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करना है. इसी उद्देश्य से गांव गांव में अक्षत वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है.जो लगातार जारी है. लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है.
अयोध्या से आए पूजित अक्षत तथा कलश का वितरण लगातार लोहरदगा जिले के कुड़ू प्रखंड क्षेत्र में किया जा रहा है. गुरुवार को प्रखंड के जामुनटोली, इटरा,चडरा, बडमारा, घाटीटोला, जिलिंग , पंडरा, सलगी, बड़की चांपी, लावागांई, चीरी, जीमा, कुड़ू सहित अन्य गांवों में विश्व हिंदू परिषद व बंजरग दल से जुड़े संयोजक मंडली के द्वारा डोर टू डोर पूजित अक्षत तथा कलश का वितरण किया गया. मौके पर अमित कुमार बंटू,लाल गुड्डू नाथ शाहदेव, सुजीत रजक, गौतम रजक, आकाश बैठा, रमेश बैठा,बरूण बैठा, राजेश कुमार,अजय वर्मा, संजय चौधरी, सुरेन्द्र यादव, ब्रजकिशोर शाही, प्रमेश्वर महतो, कैलाश प्रसाद, रौशन कुमार, ओमप्रकाश कुमार, विकास, सुजीत वैध, आकाश कुमार राजा, रामअवतार प्रसाद गुप्ता, विक्की कुमार अजय कुमार अज्जू, महाबीर प्रसाद, श्रवण कुमार सहित अन्य शामिल थे .
Also Read: लोहरदगा : लोक आस्था का केंद्र है टिको शिव मंदिर, जुटते हैं हजारों श्रद्धालु