21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएमपीएफ में 727.67 करोड़ के घोटाले की हो सीबीआइ जांच, कोयला भवन व एरिया कार्यालयों पर प्रदर्शन

कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में 727.67 करोड़ के घोटाले के विरोध में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन समेत सभी एरिया जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.

कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफ) में 727.67 करोड़ के घोटाले के विरोध में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ (धकोकसं) ने गुरुवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन समेत सभी एरिया जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक व सभी एरिया जीएम को ज्ञापन सौंप मामले की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. नेतृत्व धकोकसं के अध्यक्ष मुरारी तांती व महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने किया. संघ ने वित्तीय पृष्ठभूमि व अनुभव वाले एक कुशल आयुक्त को नियुक्त करने, संगठन को संपूर्ण ऑनलाइन करने, प्रशासन व कामकाज में पारदर्शिता लाने, पूरे प्रणाली को डिजिटल बनाने, भारत सरकार के गारंटी के बिना निजी संस्थानों में निवेश ना करने, भविष्य निधि आयुक्त व कोयला सचिव को जवाब देह बनाने, सभी ठेका मजदूरों को जॉब सिक्योरिटी देने, सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी वेज में सम्मिलित करने, कंपनी के रिक्त आवास ठेका मजदूरों को आवंटित करने, ठेका मजदूरों को पीआरएल बोनस का भुगतान हर वर्ष दीपावली के पूर्व करने, ठेका मजदूरों को आठ घंटे काम सुनिश्चित करने, ठेका मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा सीएमपीएफ पेंशन ग्रेच्युटी ग्रुप इंश्योरेंस प्रदान कर व बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने की मांग की है.

मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर संयुक्त महामंत्री नवनीत कुमार सिंह, दिलीप कुमार चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष एसके मिश्रा, सुरेंद्र बेलदार, दयानंद यादव, दयानंद पासवान, समीर नियोगी, शेखर कुमार, जय किशोर प्रसाद, गुलाब चंद्रबनी, ठाकुर प्रसाद महतो, डीके रजक, तापस कुमार राय, सिमरन चटर्जी, रूपा देवी, ललन राम, संजीव कुमार सिंह व सुमन सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Also Read: 5.8 लाख पेंशनभोगी कोयलाकर्मियों के हक में कोल इंप्लाईज फोरम ने सीएमपीएफ ऑफिस पर किया आंदोलन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें