19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 10 दिन शेष: श्रीरामलला के आंगन में सोना और चांदी जड़ा 500 किलो का नगाड़ा गूंजेगा

श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में उपहार पहुंचने का सिलसिला जारी है. गुरुवार को 500 किलो का नगाड़ा अयोध्या पहुंचा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने नगाड़ा अयोध्या पहुंचने पर कहा कि यह भारत की एक कला है.

अयोध्या : प्रभु श्रीरामलला के आंगन में सोना-चांदी जड़ा 500 किलोग्राम का विशाल नगाड़ा गूंजेगा. इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनायी देगी. गुरुवार को गुजरात से विशेष रथ से लाया गया यह नगाड़ा अयोध्या लाकर उसे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंप दिया गया. गुजरात विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र मंत्री अशोक रावल ने पत्र भेज कर नगाड़ा स्वीकार करने की सिफारिश की थी. राय ने आश्वासन दिया है कि इस नगाड़े को उचित स्थान पर स्थापित किया जायेगा.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 10 दिन शेष: श्रीरामलला के आंगन में सोना और चांदी जड़ा 500 किलो का नगाड़ा गूंजेगा 3

नगाड़ा लेकर अयोध्या आये चिराग पटेल ने बताया कि इसके ढांचे में लोहे और तांबे की प्लेट का इस्तेमाल किया गया है. इस पर सोने और चांदी की परत चढ़ायी गयी है. नगाड़ा इतना बड़ा है कि इसको बाहर रखने की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए उसे ऐसा तैयार किया गया है कि बाहर धूप-बारिश में भी ये खराब न हो. इस नगाड़े को बनाने में तीन महीने का वक्त लगा है.

Undefined
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 10 दिन शेष: श्रीरामलला के आंगन में सोना और चांदी जड़ा 500 किलो का नगाड़ा गूंजेगा 4
Also Read: Ayodhya: राजा दशरथ की समाधि स्थल का कायाकल्प, शनि देव से जुड़ी है यहां की मान्यता

आंबेडकर, जगजीवन राम, कांशीराम के परिजनों को भी निमंत्रण : बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, बाबू जगजीवन राम और कांशीराम के परिवार के सदस्यों तथा अनुसूचित जाति के अन्य प्रमुख लोगों को रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. सूत्रों ने बताया कि ‘राम जन्मभूमि आंदोलन’ के दौरान मारे गये कारसेवकों के परिवार के सदस्यों को भी इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. देशभर से किसानों, मजदूरों और हजारों संतों के भी समारोह में शामिल होने की उम्मीद है. समारोह में आदिवासी समुदाय और खानाबदोश जातियों के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें