India Alliance News: बिहार में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग की कवायद जारी है. राजद, जदयू, कांग्रेस व वामदलों के बीच सीटों का बंटवारा होना है. इसे लेकर बयानबाजी और कयासों का दौर भी जारी है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान आया है और उन्होंने सीट शेयरिंग में किसी तरह की पेंच से इंकार किया है. जबकि जदयू के अन्य दिग्गज नेताओं की भी प्रतिक्रिया सीट शेयरिंग पर लगातार आती रही है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर गुरुवार को पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि सब समय पर हो जायेगा, चिंता मत करिये. मुख्यमंत्री होटल मौर्या में आयोजित ई-एक्सपो का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इससे पहले कई मौकों पर पार्टी के सभी नेता भी कहते रहे हैं कि बिहार में इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई समस्या नहीं है. यहां कांग्रेस सहित गठबंधन के अन्य घटक दलों से राजद नेताओं की बातचीत होनी है. इसके बाद राजद नेताओं से जदयू नेता बातचीत करेंगे.
जदयू पार्टी के कई नेताओं ने स्पष्ट कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू 17 सीटों पर लड़ी थी और इसमें से 16 पर जीत मिली थी. ऐसे में जदयू नेताओं की तरफ से 17 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई है. वहीं पिछले दिनों नई दिल्ली में कांग्रेस और राजद नेताओं के बीच इस मुद्दे पर बातचीत का पहला दौर हो चुका है.
Also Read: पटना में लगे ई-एक्सपो को देखने पहुंचे नीतीश कुमार, जानें किन दो इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने की जतायी इच्छा
बुधवार को भी जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि इंडिया गठबंधन में सीट का बंटवारा होने पर आप लोगों को बता दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पहले से इस बारे में आकलन करने का कोई मतलब नहीं है.
बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन में जदयू के 17 सीटों के दावों का आधार भी है. पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू 16 सीटों पर जीती थी. कुल 17 सीट पर हमलोग लड़े थे. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बड़ा वोट बैंक है. एक बड़ा चेहरा हमलोगों के पास है. नीतीश कुमार जिस भी गठबंधन में रहे हैं, उसका पलड़ा भारी रहा है. वहीं पत्रकारों से बातचीत में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेता जल्द ही मिल-बैठकर सीट शेयरिंग का काम पूरा कर लेंगे.
इधर, वामदलों की ओर से भी मुलाकातों का दौर जारी है. माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी, विधायक दल के नेता अजय कुमार, विधायक सत्येंद्र यादव ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर खगड़िया, उजियारपुर, समस्तीपुर और महाराजगंज लोकसभा सीट की मांग की है. ललन चौधरी ने कहा कि बातचीत के तेजस्वी यादव ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें सीट बंटवारा को लेकर चर्चा होगी.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुरुवार को एक अणे मार्ग में उत्तर प्रदेश करीब 38 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है. वे सभी मुख्यमंत्री को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने सहित नववर्ष की बधाई और शुभकामना देने आये थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट की. करीब सवा घंटे तक चली बैठक में मिलने वाले नेताओं ने उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की मुख्यमंत्री से अपील की है. साथ ही मुख्यमंत्री से उत्तर प्रदेश में जनसभा कर लोगों को जागरूक करने का निवेदन किया है. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में सभा करने का आश्वासन दिया है.
गौरतलब है कि बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है. इस बार जदयू और भाजपा एक दूसरे के लिए विरोधी पार्टी है. नीतीश कुमार की पहल पर विपक्षी दलें एकजुट हुई हैं और इंडिया गठबंधन एनडीए के खिलाफ बना है. बिहार में सीटों के बंटवारे पर विपक्षी दलों के बीच बातचीत जारी है.