पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पौष संक्रांति से पहले आज, शुक्रवार से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के में सर्दी (winter) का मिजाज लौट रहा है. मौसम विभाग के अनुसार सर्दी का यह मिजाज अगले 4-5 दिनों तक बने रहने की उम्मीद है. अलीपुर मौसम कार्यालय के निदेशक गणेश दास ने कहा कि इस बार कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना है. हालांकि अगले हफ्ते 17- 18 जनवरी तक दक्षिण बंगाल में बारिश हो सकती है. उसके बाद न्यूनतम तापमान फिर बढ़ेगा.
मौसम विभाग के अनुसार हालांकि बारिश के बाद फिर से तापमान में कमी की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में विपरीत चक्रवात और बिहार के ऊपर पश्चिमी तूफान की स्थिति से बारिश की अनुकूल स्थिति बनेगी. दक्षिण बंगाल के तटीय इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके चलते कोलकाता में भी बारिश हो सकती है. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के अधिकांश हिस्सों में बुधवार की तुलना में गुरुवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई है.
उस दिन कोलकाता का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सामान्य से 3 डिग्री अधिक था. हालांकि, दोपहर बाद कोलकाता में तेज हवाएं महसूस की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तेज हवाओं के कारण शुक्रवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान एक झटके में 15 डिग्री के आसपास आ सकता है. उसके बाद तापमान थोड़ा और गिरेगा. दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों, विशेषकर पश्चिमी क्षेत्र में सर्दी की तीव्रता स्वाभाविक रूप से अधिक होगी. पश्चिमी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान पहले से ही 11-12 डिग्री के आसपास था. इस स्तर पर यह 10 डिग्री से नीचे आ सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी क्षेत्र में शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
Also Read: West Bengal : ‘कोरोना बढ़ रहा है पहनें मास्क’, बिना सख्ती बरते ममता बनर्जी का कोविड पर बड़ा संदेश