23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर आज होगी कन्फर्मेशन कमेटी की मीटिंग

अध्यक्ष पद का अब तक दावेदार सामने नहीं आया है. पिछली बार अध्यक्ष पद के दावेदार रहे अरविंद पांडेय ने इस बार डिप्टी प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अगर कोई को-ऑप्शन नहीं होता है तो अध्यक्ष पद निर्विरोध हो सकता है.

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव को लेकर गुरुवार को हुई कमेटी मीटिंग की कन्फर्मेशन मीटिंग शनिवार को सुबह 9.30 बजे से बुलायी गयी है. इसमें गुरुवार की मीटिंग के मिनट्स पर मुहर लगेगी. इसके बाद यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह और डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह संयुक्त मीटिंग कर चुनाव पदाधिकारी और चुनाव समिति के छह सदस्यों के चुनाव की तिथियों का एलान करेंगे. इसको लेकर कयासों का दौर चल रहा है. अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु अपनी टीम का एलान कर चुके हैं. एक उपाध्यक्ष और एक सहायक सचिव को छोड़कर शेष 11 पदाधिकारियों के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं.

अध्यक्ष पद का अब तक कोई दावेदार नहीं, महामंत्री व डिप्टी प्रेसिडेंट पर होगा मुकाबला

अध्यक्ष पद का अब तक दावेदार सामने नहीं आया है. पिछली बार अध्यक्ष पद के दावेदार रहे अरविंद पांडेय ने इस बार डिप्टी प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. अगर कोई को-ऑप्शन नहीं होता है तो अध्यक्ष पद निर्विरोध हो सकता है. वहीं आरसी झा और अरविंद पांडेय ने शैलेश सिंह के खिलाफ डिप्टी प्रेसिडेंट का चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वहीं, महामंत्री के पद पर सतीश सिंह के खिलाफ वर्तमान कोषाध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने ताल ठोकी है. कोषाध्यक्ष पद पर वर्तमान सहायक सचिव अजय चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. इस पद पर अब तक कोई सामने नहीं आया है.

Also Read: टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव की दिसंबर में बजेगी डुगडुगी, फरवरी तक नयी कमेटी लेगी प्रभार
इंजीनियरिंग विभाग ने दिया टीम टुन्नु को समर्थन

टाटा स्टील इंजीनियरिंग सर्विसेस के कमेटी मेंबरों ने चुनाव में अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, महामंत्री सतीश सिंह एवं पूरी टीम को समर्थन देने का एलान किया. समर्थन करने वालो में जेडीसी चेयरमैन महेंद्र सिंह, विजय सिंह एवं बिजेंद्र कुमार शाह शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें