13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के 62 बड़े बिजली बकायेदारों को नोटिस, इन पर है 5 लाख से अधिक का बकाया

रांची के बड़े बकायेदारों को 15 दिनों में राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गयी है. ऐसा नहीं करने पर बिजली भी काटी जा सकती है

विशेष संवाददाता, रांची

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनल) ने रांची के बिजली बिल के 62 बड़े बकायेदारों को नोटिस भेजा है. इन पर एक लाख से अधिक बकाया है. इन्हें 15 दिनों में बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गयी है. रांची के अधीक्षण अभियंता डीके सिंह ने नोटिस भेजा है.

इन पर है पांच लाख से अधिक का बकाया

उपभोक्ता                                     बकाया(रुपये में)

जियाडा तुपुदाना                                     534774

सबिता इंजीनियरिंग तुपुदाना             870607

एमडी जेएमएचआइडीपीसीएल कोकर 822759

सैमफोर्ड हॉस्पिटल कोकर                        751236

वंद डायग्नोस्टिक सेंटर, आरएमसीएच 530857

शशांका एग्रोटेक प्रालि कांके             667128

प्रतीक मल्टी फिल्मस, ओरमांझी             797771

देवंती प्रोजेक्ट लिमिटेड ओरमांझी             650288

टागला स्टील्स प्रालि ओरमांझी             501853

आरएचएस फूड इंडस्ट्रीज, ओरमांझी 1342382

हनीसिरप न्यूट्रीमेंट, टाटीसिलवे             756885

स्टोन एक्स सेवन, टाटीसिलवे             1046694

छोटानागपुर रोप वर्क्स,टाटीसिलवे             1598279

रांची एग्रो फार्म, टाटीसिलवे                         1026841

प्रसाद न्यूट्रीमेंट्स रातू रोड                         687163

मैनेजर हिंदगिरी कोलियरी मांडर             33280729

मैनेजर साउथ कर्णपुरा मांडर                        39343928

(नोट : अन्य उपभोक्ताओं पर पांच लाख से कम बकाया है, जिसकी सूची नहीं दी जा रही है.)

Also Read: रांची और गुमला अंचल में चलेगा अभियान, बिजली के बकायेदारों का कल से कटेगा कनेक्शन
नहीं मिला ठेकेदार, फिर निकला पुल का टेंडर

सोनाहातू में मिलन चौक के आगे कांची नदी पर पुल निर्माण के लिए फिर से टेंडर जारी करना पड़ा. इस नदी पर पुल निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने पहले भी दो बार टेंडर जारी किया था, लेकिन टेंडर फाइनल नहीं हो सका. इसके लिए अभी तक ठेकेदार नहीं मिल पाया है. ऐसे में इस बार फिर से ठेकेदार की तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक विभाग मिलन चौक वाली सड़क निर्माण के लिए पहले ही काम शुरू करा रहा था. इसके बाद यह जरूरत महसूस की गयी कि कांची नदी में पुल का निर्माण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. कांची नदी के दूसरी ओर जाने का रास्ता तैयार हो जायेगा. फिलहाल पुल नहीं होने के कारण काफी लंबी दूरी तय करके लोगों को आना-जाना पड़ता है. योजना तैयार हुई और टेंडर जारी हुआ, तो ठेकेदार मिलना मुश्किल हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें