22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खदानों की नीलामी में भागीदारी बढ़ाने के लिए रांची में रोड शो 16 जनवरी को

वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के 8वें दौर के लिए निविदा दस्तावेज की बिक्री 15 नवंबर व नौवें दौर की नीलामी के लिए 20 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी.

रांची : वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी में निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए कोयला मंत्रालय 16 जनवरी को रांची में रोड शो का आयोजन करेगा. कोयला सचिव अमृतलाल मीणा उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव एम नागराजू, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक नीलामी के आठवें दौर के अंतर्गत 39 कोयला खदानों और वाणिज्यिक नीलामी के नौवें दौर के अंतर्गत 31 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है. ये 70 कोयला खदानें कोयला भंडार वाले राज्यों झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में हैं. कुल 70 कोयला खदानों में से 27 पूरी तरह से खोजी हुई हैं और 43 आंशिक रूप से खोजी गयीं हैं.

इसके अलावा सात कोकिंग खदानें और शेष गैर-कोकिंग कोयला खदानें हैं. विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इन खदानों को अंतिम रूप दिया गया है और संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों, महत्वपूर्ण आवासों, 40 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र, भारी निर्मित क्षेत्र आदि के अंतर्गत आने वाली खदानों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है. कुछ कोयला खदानों की ब्लॉक सीमाएं जहां घनी आबादी, उच्च हरित आवरण या महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की उपस्थिति थी, उसे इन कोयला ब्लॉकों में बोलीदाताओं की रुचि और भागीदारी को बढ़ाने के लिए हितधारक परामर्श के दौरान प्राप्त टिप्पणियों के आधार पर संशोधित किया गया है.

Also Read: झारखंड में पांच कोयला खदानों सहित 37 खदानों की ई नीलामी उसके आदेशों के दायरे में रहेगी : सुप्रीम कोर्ट
ऑनलाइन वाणिज्यिक नीलामी के आकर्षण :

नीलामी प्रक्रिया की मुख्य विशेषताओं में अग्रिम राशि और बोली सुरक्षा राशि में कमी किये जाने के साथ ही आंशिक रूप से खोजी गयी कोयला खदानों के मामले में कोयला खदान का कुछ हिस्सा छोड़ने की अनुमति प्रदान करना शामिल है. भूमिगत कोयला खदानों की प्रदर्शन सुरक्षा में छूट, बिना किसी प्रवेश बाधा के भागीदारी में आसानी, कोयला उपयोग में पूर्ण लचीलापन, अनुकूलित भुगतान संरचनाएं, शीघ्र उत्पादन के लिए प्रोत्साहन और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी के उपयोग पर इस ऑनलाइन वाणिज्यिक नीलामी के अन्य महत्वपूर्ण आकर्षण है. बता दें कि वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के 8वें दौर के लिए निविदा दस्तावेज की बिक्री 15 नवंबर व नौवें दौर की नीलामी के लिए 20 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी. खानों का विवरण, नीलामी की शर्तें, समय-सीमा आदि को इस्पात मंत्रालय के मिनी-नवरत्न लोक उपक्रम एमएसटीसी लिमिटेड के नीलामी मंच पर प्राप्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें