20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक में बदलाव, जानिए पर्यटन विभाग की तैयारी

Prakash Parv 2024: प्रकाश पर्व की तैयारी जारी है. सोमवार से पटना साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर पटना साहिब स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वीं, यायायात व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है.

Prakash Parv 2024: पटना में प्रकाश पर्व की तैयारी चल रही है. सोमवार से पटना साहिब में प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इसको लेकर पटना साहिब स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. दूसरी ओर यायायात व्यवस्था में भी बदलाव हुआ है. सिख समुदाय के लोग प्रकाश पर्व को लेकर काफी उत्साहित है. पटना सिटी को लाइट से सजाया गया है. मालूम हो कि यहां 15 जनवरी से लेकर 17 जनवरी से प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. गुरु गोविंद जी महाराज के 257 प्रकाश पर्व के मौके पर लंगर की व्यवस्था होगी. हजारों लोग दिल्ली, पंजाब, मुंबई व अन्य स्थानों से यहां पहुंच चुके है. लोगों के लिए यहां खास व्यवस्था की गई है. वहीं, आज रात से ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हो जाएगा. आज से पांच दिन यहां मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक है.

18 जनवरी तक लागू रहेगी नई व्यवस्था

रविवार की रात से ही यहां ट्रैफिक की व्यवस्था बदल जाएगी. यह व्यवस्था 18 जनवरी तक लागू रहेगी. पटना सिटी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बड़ी व्यवसायिक वाहनों, ट्रक-ट्रैक्टर आदि के लिए, 14 जनवरी मध्य रात्रि से 18 जनवरी को मध्य रात्रि 12:00 बजे तक की अवधि में भारी वाहन का पटना सिटी क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. कोई भी ट्रक व ट्रैक्टर आदि दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ में पश्चिम की तरफ नहीं आयेगी. यह सभी वाहनों का न्यू बाइपास होकर परिचालित होगी. वहीं इस दौरान बाजार समिति में आवश्यक सामग्री लेकर आने वाले व्यवसायिक- मालवाहक वाहनों का परिचालन रात 02:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक की अवधि में कराया जायेगा. वहीं एंबुलेन्स, शव वाहन, मरीजों के वाहन, श्रद्धालुओं के वाहन और पासधारक वाहनों पर यातायात प्लान लागू नहीं होगा.

Also Read: बिहार: ठंड का ट्रेन व विमान की उड़ान पर पड़ा असर, 15 घंटे लेट से आई राजधानी, जानिए अन्य ट्रेनों का हाल
इन स्थानों से वाहनों का परिचालन

15 जनवरी की सुबह चार बजे से 17 जनवरी की सुबह 06:00 बजे तक अशोक राजपथ में गायघाट से पूरब दरवाजा तक के मार्ग पर ऑटो- छोटी व्यवसायिक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. इस दौरान इन वाहनों का परिचालन गायघाट से डंका ईमली से नबाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी से अगमकुआं आरओबी होते हुए पटना साहिब तक होगा और वापसी पुनः इसी मार्ग से होगा. वहीं दूसरी ओर 15 जनवरी की मध्य रात्रि से 18 जनवरी की सुबह 6 बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा तक के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. पूरब से आने वाले वाहनों को पूरब दरवाजा के पास मोर्चा रोड में मोड़ दिया जायेगा. गायघाट से पश्चिम दरवाजा के बीच वाहनों का परिचालन होगा. नगर कीर्तन के दिन 16 जनवरी की सुबह 4 बजे से मध्य रात्री तक की अवधि में अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार के वाहन गायघाट से पटना सिटी जाने के लिए नबाव बहादुर रोड से सुदर्शन पथ होते हुए चौक शिकारपुर आरओबी होते हुए पटना साहिब स्टेशन की ओर जायेंगी. इसके अलावा किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में पीएमसीएच पहुंचने के लिए गायघाट से दाहिनें जेपी गंगापथ होते हुए पीएमसीएच पहुंचा जा सकता है. एनएमसीएच की ओर जाने के लिए गायघाट से बायें डंका इमली होते हुए पहुंच सकते हैं.

Also Read: बिहार के मुंगेर में गंगा पुल पर बनेगा दूसरा रेल पुल, DPR हुआ तैयार, जानिए कब से शुरू होगा निर्माण कार्य..
श्रद्धालुओं के ठहरने की हुई व्यवस्था

दूसरी ओर पार्किंग स्थल को भी बनाया गया है. बाजार समिति, दीदारगंज, मंगल तालाब (चौक थाना), कंगनघाट (चौक थाना) पार्किंग स्थल है. इसके अलावा 15 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी निकालने का कार्यक्रम है. 15 से 17 जनवरी को मुख्य दीवान और कीर्तन दरबार होगा. 16 जनवरी की सुबह नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. पर्यटकों के लिए खास सुविधा रहेगी. मेडिकल सुविधाओं से लेकर सशस्त्र सीमा बल की तैनाती होगी. पर्यटन विभाग की ओर से कंगन घाट पर सूचना केंद्र खोला गया है. पर्यटकों के लिए यहां खास ठहरने की व्यवस्था भी की गई है. सभी श्रद्धालु सुरक्षित टेंट में ठहरेंगे. आज से यहां लोगों के लिए लंगर भी शुरु हो जाएगा. पटना साहिब क्षेत्र अब रोशनी से जगमग भी हो चुका है. श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने का सिलसिला फिलहाल जारी है. इनके लिए 40 ट्रेन को रेलवे की ओर से पटना साहिब स्टेशन पर ठहराव दिया गया है.

Also Read: जब बिहार ने रोका दिल्ली का रास्ता..जनता का मूड बदला तो डोल गयी केंद्र की गद्दी, पढ़िए इतिहास के पन्नों को..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें