15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya Ram Mandir जाने वाले श्रद्धालुओं को बसों में नहीं होगी परेशानी, रोडवेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यूपी रोडवेज ने लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन में क्षेत्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की है. साथ ही श्रद्धालुओं के मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है.

अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित है. समारोह में देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए यूपी रोडवेज ने लखनऊ के कैसरबाग बस स्टेशन में क्षेत्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की है. इसका हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और 8726005808 है. लखनऊ शहर के बड़े बस स्टेशन जैसे कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग, अवध व बाराबंकी और रायबरेली में भी यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम संबंधीत फ्लैक्स बैनर लगवाए गए हैं. वहीं परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि सीएम योगी के दिशा निर्देश पर अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर, सुखद एवं आरामदायक सुविधा उपलब्ध करवाया जा रहा है. क्षेत्र के प्रमुख बस स्टेशनों पर राम धुन, राम भजन का प्रसारण भी कराया जा रहा है. साथ ही एक हेल्प डेस्क की स्थापना भी प्रत्येक स्टेशन पर की गई है. क्षेत्र के सभी डिपो के चालकों और परिचालकों को सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से मृदुल व्यवहार करने तथा वृद्ध यात्रियों की सहायता करने एवं किसी प्रकार का नशा न किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामचरितमानस की बढ़ी डिमांड, गीताप्रेस का पहली बार स्टॉक हुआ खत्म
बसों की समय-सारणी एलईडी से होगा डिस्पले

वहीं एमडी ने बताया कि बसों में राम धुन और राम भजन बजवाए जाने के निर्देश पूर्व में ही जारी किए जा चुके है, जिससे श्रद्धालुओं और यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद एवं सुरूचिपूर्ण वातावरण की अनुभूति हो सके. उन्होने बताया कि बस स्टेशनों पर एलईडी के माध्यम से समय-सारणी डिस्पले कराया जा रहा है. बस स्टेशनों की उच्च स्तरीय साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं तथा बस स्टेशनों की पुताई भी कराई जा रही है.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir: बिहार के कलाकार ने 14 लाख दीयों से बनाई प्रभु श्रीराम की तस्वीर
श्रीराम सर्किट से जुड़ेगा आजमगढ़, चित्रकूट और वाराणसी एयरपोर्ट

आजमगढ़ और चित्रकूट एयरपोर्ट को डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद पहली उड़ान अगले माह से शुरू होगी. इससे दोनों जिलों के बीच सीधा जुड़ाव होगा. पहली उड़ान सेवा के साथ ही दोनों जिले हवाई मार्ग के जरिये श्रीराम सर्किट जुड़ जाएंगे. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ेगी. इसे देखते हुए ही हवाई सेवा बेहतर बनाई जा रही है. वाराणसी, चित्रकूट, अयोध्या और आजमगढ़ एयरपोर्ट को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है. इसी क्रम में बाबतपुर एयरपोर्ट की ऑपरेशन और तकनीकी टीम ने आजमगढ़ के मंदुरई एयरपोर्ट का दौरा किया. यह टीम पहली उड़ान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. पहली उड़ान सेवा चित्रकूट की शुरू होगी.

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय महानिदेशक (डीजीसीए) ने 15 दिसंबर को आजमगढ़ एयरपोर्ट को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर चुका है. वहीं, चित्रकूट एयरपोर्ट को तीन दिन पूर्व नौ जनवरी को एयरोड्रम लाइसेंस जारी कर दिया गया. डीजीसीए की अनुमति के बाद विमानन कंपनियों की ओर से दोनों एयरपोर्ट के बीच सर्वे भी कराया जा रहा है. बाबतपुर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य गोकुल शर्मा ने बताया कि चित्रकूट, आजमगढ़ और वाराणसी के बीच विमान सेवा शुरू होने से तीर्थ यात्रियों को कई विकल्प मिलेंगे. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप राय ने बताया कि हवाई मार्ग से श्रीराम सर्किट जुड़ रहा है. वहीं वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि चित्रकूट एयरपोर्ट को भी डीजीसीए से लाइसेंस मिल चुका है. दिन में ही विमान सेवाएं संचालित होंग. आजमगढ़ एयरपोर्ट को भी लाइसेंस प्राप्त है. विमान सेवा परिचालन की तिथि जल्द घोषित होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें