रंगोली के खूबसूरत डिजाइन को फूलों, कलर, चावल, रेत, आटे और हल्दी का इस्तेमाल करके बनाया जाता है. हर कोई अलग-अलग तरह की रंगोली बनाता है.हिंदू धर्म में रंगोली का काफी महत्व होता है.
कुछ लोग जो ज्यादा कैमिकल का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते वो ऑर्गेनिक रंगोली बनाते हैं. आर्गेनिक रंगोली बनाने के लिए फूल और किचन में मौजूद कुछ फूड्स सामग्री का इस्तेमाल करते हैं.
आप भी मकर संक्रांति और पोंगल के मौके पर घर-आंगन को सजाना चाहते हैं तो इन खूबसूरत रंगोली डिजाइन को बना सकते हैं.मकर संक्रांति के दिन घर आंगन को सजाने का खास रिवाज है. लोग रंगोली से घर को सजाते हैं.
आइए हम आपको मकर संक्रांति के त्योहार पर बनने वाली रंगोलियों के बारे में बताते हैं. बेहद आसान रंगोली आप 5 मिनट के अंदर बना सकती है. शुभ मौके पर रंगोली बनाने बनाने से ना सिर्फ घर आंगन खूबसूरत दिखता है बल्कि सकारात्मक माहौल भी बनता है.
गेंदा और गुलाब के फूलों से बनाएं ये खूबसूरत रंगोली,घर आंगन महक उठेगा.
रंगों से ये खूबसूरत रंगोली बनाएं. इस रंगोली को आप आंगन में बना सकती हैं. ये खूबसूरत रंगोली भी आप मकर संक्राति में ट्राई कर सकती है.
मकर संक्राति की बधाई देने वाली ये रंगोली आप भी बना सकते हैं.यह डिजाइन बहुत क्रिएटिव और सुंदर है. आपके घर में यह रंगोली बेहद खूबसूरत लगेगी. इस रंगोली को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पतंग बनानी होगी और उसके बाद आस-पास का डिजाईन बनाएं.
ये रंगोली पूरी तरह आर्गेनिक है. इसमें कई तरह के फूलों का इस्तेमाल किया गया है.शुभ संक्रांति की बधाई देती ये रंगोली की सिंपल और सुंदर डिजाइन भी कुछ कम नहीं हैं. फूल वाली रंगोली तो झटपट बना सकते हैं.
Also Read: लगती है ज्यादा ठंड तो करें ये योगासन, शरीर को गर्म रखने में हैं मददगारमकर संक्राति डिजाइन की यह रंगोली बहुत फेमस है. यह थोड़ी कठिन डिजाइन है लेकिन आप इसे बना सकते हैं.
Also Read: मकर संक्राति के लिए ट्राई करें ये 8 तरीके की साड़ी, लुक में लगेगा चार चांद