अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर की 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी नयी दिल्ली की ओर से आयोजित संगीत समारोह में बोकारो के सुप्रसिद्ध तबला व पखावज वादक पंडित राम वचन पाठक उर्फ पंडित बच्चन जी महाराज अपनी प्रस्तुति (पखावज वादन) से समां बांधेगे. इसके पूर्व लखनऊ में 19 से 21 जनवरी तक आयोजित अभ्यास सत्र में भी वह हिस्सा लेंगे. इसके लिए वह 18 जनवरी को ही लखनऊ पहुंच जायेंगे. उनकी इस उपलब्धि पर बोकारो में हर्ष का माहौल है.
रेडियो व दूरदर्शन के साथ-साथ कई राज्याें में दी है प्रस्तुति
गया घराने के सुविख्यात कलाकार 63 वर्षीय पंडित बच्चन जी महाराज लगभग चार दशक से संगीत की सेवा में लगे हुए हैं. पखावज, तबला व गायन में संगीत प्रवीण की डिग्री प्राप्त पंडित बच्चन रेडियो व दूरदर्शन के साथ ही बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश व कोलकाता में शास्त्रीय संगीत के कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं. संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें कई सम्मान भी प्राप्त हुए हैं. पंडित बच्चन जी महाराज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. उनकी अपनी विशिष्ट पहचान है.
Also Read: सरकार के 34 लाख रुपये बेकार, बोकारो में बने सार्वजनिक शौचालय पर एक साल से लटका है ताला, जानें कारण
बोकारो व झारखंड के लिए गौरव की बात
पंडित बच्चन जी महाराज ने पखावज की शिक्षा अपने पिता पंडित राम वृक्ष पाठक के अलावा पंडित राम जी उपाध्याय (गया घराना) व तबला वादन की शिक्षा पंडित सामता प्रसाद उर्फ गुदई महाराज, पंडित लच्छू महाराज (बनारस घराना) व पंडित मदन मोहन उपाध्याय (लखनऊ घराना) से प्राप्त की है. संस्कार भारती बोकारो जिला इकाई के संगीत प्रमुख अरुण पाठक व झारखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल सहाय ने पंडित बच्चन जी महाराज की उपलब्धि को बोकारो व झारखंड के लिए हर्ष व गौरव की बात बताया है.
कला संगठनों ने दी बधाई
भारतीय संगीत कला अकादमी बोकारो के अध्यक्ष पंडित राणा झा, सचिव डॉ राकेश रंजन, संस्कार भारती बोकारो जिला अध्यक्ष अमर जी सिन्हा, मंत्री स्वरूप शेखर पांडेय, बोकारो संगीत कला अकादमी के अरुण सिन्हा, संगीतज्ञ पंंगु रमेंद्र नारायण दुबे, पं शिवपूजन मिश्र, धनंजय चक्रवर्ती, श्याम गोस्वामी, हरेकनाथ गोस्वामी, विश्वनाथ गोस्वामी, रुपक कुमार झा, बलराम मजुमदार, राकेश सिंह, प्रसेनजीत शर्मा, करिश्मा प्रसाद, सुनीता श्रीवास्तव, श्याम कुमार, अखिलेश कुमार, दीप नारायण गोस्वामी आदि ने पंडित बच्चन जी महाराज को बधाई दी है.