रांची : राज्य में साइबर अपराध को नियंत्रित करने के लिए सीआइडी ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीआइडी ने झारखंड के 24 जिलों में कुल 8674 बैंक स्थानीय पुलिस के सहयोग से फ्रिज किया है. इन बैंक एकाउंट का प्रयोग साइबर अपराधी ठगी के हासिल पैसे को ट्रांसफर करने या निकासी करने में करते थे. यह जानकारी रविवार को सीआइडी डीजी सह एसीबी के डीजी अनुराग गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले तीन माह में 470 साइबर अपराधी पकड़े गये हैं. इसके अलावा 110 केस दर्ज हुआ. 1500 सिमकार्ड बरामद किया गया है. इसके साथ ही लाखों की संपत्ति जब्त की गयी है. लेकिन साइबर अपराध की रोकथाम के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर के आधार पर जब साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के लिए प्रयोग किये जा रहे बैंक एकाउंट के बारे जानकारी मिली. तब इनमें से झारखंड के ठगी के पैसे को जमा करने वाले उक्त बैंक एकाउंट के बारे जानकारी मिली. जिसके बाद विभिन्न बैंकों के कुल 8674 बैंक एकाउंट को चिह्नित कर एकाउंट को फ्रीज किया गया है. अब आगे संबंधित बैंक अधिकारियों के सहयोग से बैंक एकाउंट के धारक का नाम और और पता का सत्यापन किया जायेगा. अगर सत्यापन के दौरान यह पाया जाता है बैंक एकाउंट फर्जी दस्तावेज के आधार के आधार पर खोेला गया है. या सिर्फ साइबर फ्रॉड का पैसा हासिल ट्रांसफर करने के लिए दूसरे के नाम पर गलत तरीके से.
यह ऐसे मामले में इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. इस काम में संबंधित जिला के एसपी का भी सहयोग लिया जायेगा. इसके लिए उनके साथ भी डाटा शेयर किया जायेगा. सीआइडी डीजी ने बताया कि सबसे अधिक बैंक एकाउंट कुल 2002 देवघर जिला में फ्रीज किये गये हैं. जबकि दूसरे नंबर पर धनबाद का नाम है. यहां 1183 बैंक एकाउंट फ्रीज किये गये. तीसरे नंबर पर रांची जिला नाम है. यह कुल 959 एकाउंट फ्रीज किये गये हैं. इसी तरह बोकारो में 716, गिरिडीह में 707,जमशेदपुर में 584, हजारीबाग में 526, दुमका में 475,जामताड़ा में 443, एयरटेल पेमेंट बैंक 264,गोड्डा में 174,कोडरमा में 94, पलामू में 85,रामगढ़ में 83, साहिबगंज में 59, अन्य 54,सरायकेला में 46, चतरा में 33, गढ़वा में 32, लातेहार में 31, लोहरदगा में 28, गुमला में 23, चाईबासा में 17,खूंटी में 15 और सिमडेगा में कुल 13 एकाउंट फ्रीज किये गये हैं.
एसबीआइ- इंडियन बैंक सहित इलाहाबाद बैंक- बैंक ऑफ इंडिया- बैंक ऑफ बड़ौदा- आइडीएफसी फस्र्ट बैंक- एयरटेल पेमेंट बैंक- एचडीएफसी- एक्सिस बैंक केनरा बैंक सहित सिंडिकेट बैंक- यूबीओआइ सहित आंध्रा बैंक और कार्पोरेशन बैंक- पीएनबी- कोटेक महिंद्रा- बंधन बैंक- आइसीआइसीआइ- यश बैंक- आइडीबीआइ
2840-1538-1290-870-394-264-220- 214-195-178-161-158-149-91- 59-53