22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर कबतक रहेगा? मौसम विभाग ने बता दी तारीख, जानिए कब से मिलेगी राहत..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. प्रदेश में गलन वाली सर्दी पड़ रही है. भागलपुर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया है. शीतलहर का प्रकोप कई जिलों पर है. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि कबतक ये ठंड का कहर रहेगा..

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अब बढ़ गयी है. शीतलहर चलने की वजह से कई जिलों में पारा अलर्ट जारी किया गया है. भागलपुर के सबौर का पारा 5 डिग्री तक गिरकर पहुंच गया जबकि बिहार के में 17 से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान दस डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया है. तीन दिनों से अधिकतर जिलों में धूप नहीं निकली है. मौसम विभाग ने आठ-नौ जिलों में कोल्ड डे और अन्य जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं इसकी जानकारी भी सामने आ गयी है कि बिहार में ठंड से राहत कब मिलने लगेगी.

कोहरे की चादर में लिपटा बिहार

बिहार के कई जिलों में कोहरा घना छाने लगा है. भागलपुर व बांका समेत आसपास के जिलों में गलन वाली ठंड का अहसास लोगों को हो रहा है. राजधानी पटना का तापमान भी 10 डिग्री से नीचे ही इन दिनों है.उत्तर प्रदेश से सटे राज्य के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शीत लहर की भी स्थिति बनी हुई है.

सीमांचल भी कनकनी वाली ठंड झेल रहा..

सीमांचल भी कनकनी वाली ठंड को झेल रहा है. पिछले एक सप्ताह से पूरा जिला शीतलहर के चपेट में है.रविवार को इसका तेवर अधिक तीखा रहा. कुहासे ने परेशानी बढ़ा रखी है. सुबह पारा 08डिग्री पर पहुंच गया.तापमान गिरने से शीतलहर का कहर बढ़ गया. कनकनी वाली ठंड लोगों को परेशान करती रही. पछिया हवा ने लोगों को थरथराने पर विवश किया.कश्मीर घाटी व हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है. 5 से 7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली पछुआ हवा चल रही है. इससे शीतलहर की यह स्थिति हुई है. फिलहाल इसमें कोई सुधार की संभावना नहीं है. धूप निकलती भी तो इसमें तीव्रता नहीं है.देर सुबह तक कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना है.पछुआ हवा अभी और सतायेगी.

Also Read: Bihar Weather: भागलपुर में 5 डिग्री ठंड का कहर, बांका में 6.3 डिग्री वाली गलन, कोल्ड वेव का अलर्ट जारी..
ठंड का कहर बढ़ता जा रहा

ठंड का कहर कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही है.सर्दी पूरे शबाब पर है.हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है.गर्म कपड़ों को चीर कर हड्डियों को हिलाने वाली ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने जितने कपड़े पहने वे उतने ही कम पड़ गए. बर्फीली हवाओं के कारण ठंड में कनकनी बरकरार है.जिससे आम-जनजीवन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.आलम यह है कि झलक दिखाकर सूर्यदेव गायब हो गये हैं.झुग्गी-झोपड़ी व सड़क किनारे रहनेवाले लोग परेशान रहे.घने कोहरे के कारण दिन में भी रात का नजारा सामने रहा.

उत्तर बिहार में भी ठंड की मार

उत्तर बिहार में भी ठंड की मार इन दिनों है. मौसम का मिजाज पल- पल बदल रहा है. रविवार की सुबह पूरा समस्तीपुर जिला घने कोहरे के आगोश में रहा. सुबह में कोहरे कारण सड़कों पर वाहनों को आवाजाही में परेशानी हुई. विजिवलिटी 50 मीटर से भी कम रही. हालांकि 11 बजे के बाद मौसम साफ हुआ और देखते ही देखते धूप निकल गयी. लोग छतों तथा सड़क किनारे खड़े होकर धूप सेंकते नजर आये. हालांकि, पछिया हवा के कारण धूप के बाद भी ठंड का कहर बरकरार रहा. शाम ढलते ही कनकनी बढ़ने लगी. आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि दर्ज की गयी. पिछले तीन दिनों से अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा था, वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. हालांकि आज अधिकतम तापमान थोड़ा ऊपर खिसक कर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, जो अभी सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा

ठंड से राहत कब से मिलेगी?

वहीं भागलपुर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि 16 जनवरी तक तापमान में कमी बरकरार रहने का पूर्वानुमान किया है. 17 जनवरी से इस कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें