आईपीएल में अब तक 16 मुकाबले हो चुके हैं. लेकिन सिर्फ दो बलेबाजों ने इसके फाइनल मुकाबले में शतक जड़ा है.
इस लिस्ट में पहला नाम भारत टीम के ऋद्धिमान साहा का है. ऋद्धिमान साहा आईपीएल के फाइनल में शतक ठोकने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
उन्होंने साल 2014 में किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलते हुए शतक जमाया था. ऋद्धिमान साहा ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए 55 गेंदों में 115 रन की पारी खेली थी.
हालांकि इतनी बड़ी पारी खेलने के बावजूद किंग्स 11 पंजाब की टीम को हार का सामना करना पड़ा था.
आईपीएल के फाइनल में शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज शेन वॉटसन हैं. उन्होंने साल 2018 में खेले गए आईपीएल मुकाबले के फाइनल मैच में शतक जड़ा था.
एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम, सीएसके से खेलते हुए वॉटसन ने हैदराबाद के खिलाफ शतक जमाया था. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 57 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी.