21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fog in Delhi: कोहरे के कारण फ्लाइट में हो रही है देरी, घर से निकलने के पहले ऐसे चेक करें विमान की स्थिति

यात्रियों को विमान के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ा रहा है. रविवार को सुबह पांच बजे रवाना होने वाली उड़ान घने कोहरे के कारण उड़ान नहीं भर सकी. जानें सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर क्या है हाल

दिल्ली हवाई अड्डे पर सुबह घने कोहरे के चलते और कम विजिबिलिटी के कारण कई विमान पर असर पड़ा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कोहरे की स्थिति के बीच दिल्ली हवाईअड्डे ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यात्रा करने के पहले यात्री एयरलाइंस से संपर्क करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हो सकता है. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए खेल प्रकट किया गया है. आपको बता दें कि रविवार को, पूरे उत्तर भारत में लो विजिबिलिटी और घने कोहरे की स्थिति की वजह से इंडिगो के उड़ान में देरी हुई. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को असुविधा हुई. सोमवार सुबह खबर आई कि खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है. 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा गया है.

रेलवे पर भी मौसम की मार का असर नजर आ रहा है. 15 जनवरी को घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

Undefined
Fog in delhi: कोहरे के कारण फ्लाइट में हो रही है देरी, घर से निकलने के पहले ऐसे चेक करें विमान की स्थिति 2

विमान में देरी का कारण मौसम

एक यात्री वंशिका ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम मुंबई की यात्रा करने जा रहे हैं और हमारी उड़ान 2 घंटे 55 मिनट की देरी से है. देरी का कारण खराब मौसम है या उड़ान में कुछ समस्या हो सकती है. वहीं एक अन्य यात्री कार्तिक तायल ने कहा कि हमारी फ्लाइट 2 घंटे 45 मिनट की देरी से है. हम कोलकाता जा रहे हैं. देरी का कारण कोहरा और खराब मौसम है.

कुल 10 उड़ानों का मार्ग बदला गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते और लो विजिबिलिटी के कारण कुल 10 उड़ानों का मार्ग बदलने का काम किया गया जबकि लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई. कुछ को तो रद्द भी कर दिया गया. एक अधिकारी की ओर से इस बाबत जानकारी दी गई और कहा गया कि रविवार सुबह साढ़े चार बजे और दोपहर 12 बजे के बीच दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित कुल 10 उड़ानों को जयपुर की ओर रवाना किया गया. खराब मौसम के कारण विदेशी सेवाओं सहित लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई जबकि कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं.

Also Read: Weather News : मकर संक्रांति के दिन शीतलहर का अलर्ट, जानें अपने इलाके का मौसम

यहां चेक करें विमान की स्थिति

सोशल मीडिया पर एयरलाइन ने कहा कि खराब मौसम के कारण दिल्ली और कोलकाता में उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है. कृपया हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले http://bit.ly/2EjJGGT पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें