भारतीय टीम अभी अफगानिस्तान टीम की साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के साथ रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला. खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे के अर्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अफगानिस्तान को 26 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हरा दिया. भारत ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया, जिसने 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जयसवाल ने इंदौर में 34 गेंदों में 68 रनों की पारी खेलकर काफी सुर्खियां बटोरीं. जायसवाल ने कहा कि यह सब भारतीय टीम प्रबंधन, विशेषकर कप्तान के कारण संभव हो सका. उन्होंने मुझे इस प्रकार की बल्लेबाजी के लिए प्रेरित किया.
मैच के बाद हुए प्रेस वार्ता में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के ऊपर बात करते हुए बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें इस प्रकार से खेलने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने मुझसे कहा, ‘बाहर जाओ और खुद को अभिव्यक्त करो.’ जिसके बाद मैंने और शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई. बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में जायसवाल ने कहा, ‘वो कहते हैं तू जा और बिंदास खेल. वह हमेशा हमारा ख्याल रखने के लिए मौजूद है. अगर आपके पास उसके जैसा सीनियर है तो यह हमेशा अविश्वसनीय होता है.’
Explosive batting display with @imVkohli 🤝
That sprint & run-out 😎
Conversations with Captain @ImRo45 🙌In conversation with fifty-up @ybj_19 👌👌 – By @ameyatilak
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/qJgrKwarFA
— BCCI (@BCCI) January 15, 2024
रविवार रात मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में जायसवाल ने कहा, “मुझसे कहा गया है कि जाओ और खुद को प्रस्तुत करो और मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा था. मैं ढीली गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाने की कोशिश कर रहा था, और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. मैं जितनी गहराई तक संभव हो सके बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहा था. मैं अपनी स्ट्राइक रेट अच्छी रखने की कोशिश कर रहा था.’ जायसवाल ने आगे कहा कि जब भी उन्हें मौका मिला है उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश की है. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 60 रन की पारी खेली थी.