Sagittarius Yearly Horoscope 2024: सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल 2024 हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढ़िया है या नही या नही समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं .जाने संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है .
धनु राशि का कैसा रहेगा पारिवारिक जीवन
वर्ष के शुरुआत में पारिवारिक जीवन में उतार चढ़ाव बना रहेगा पुरे वर्ष आपके चन्द्र कुंडली में राहु चौथे भाव तथा केतु दशम भाव में रहने के कारण पारिवारिक रिश्ते में तनाव बनेगा आप पारिवारिक जीवन पर ध्यान दे आपका वाणी का प्रभाव तो ठीक रहेगा. मार्च से अप्रैल तक पारिवारिक विवाद ज्यादा बढ़ जायेगा.इस समय आप संभल कर रहे .परिवार के जरुरत के पूरा करे घरेलु खर्च बढ़ जायेगे.कुटुंब का सुख में कमी दिखाई देगा.अप्रेल माह में आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .वर्ष के मध्य में परिवार में मांगलिक कार्य होगा इस कारण से परिवार का माहौल खुशमय बना रहेगा.परिवार में संपति को लेकर विवाद बनेगा माता -पिता के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .
धनु राशि का कैसा रहेगा व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में उन्नति होगा व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी व्यापार की स्थिति ठीक रहने के कारण आपके बने हुए कर्ज समाप्त होंगे इस वर्ष में आप व्यापार में निवेश कर रहे है उनको भरपूर लाभ मिलेगा लेकिन लापरवाही नहीं करे . व्यापार ठीक चलने कारण आपका वित्तीय हालत अनुकूल रहेगा लेकिन मई माह के बाद आपके वित्तीय हालत ठीक नहीं रहेगा खर्च बढ़ जायेगे.नौकरी करने वाले के लिए यह वर्ष उतार चढ़ाव बना रहेगा काम का बोझ बढ़ जायेगा .नौकरी में अधिकारी आपसे असंतुष्ठ दिखाई देंगे .जिसे आपका मन काम में नहीं लगेगा नौकरी में सतर्क रहे मई के बाद थोड़ी राहत मिलेगी .आपके सहकर्मी साथ देंगे जून के बाद नौकरी में परिवर्तन कर सकते है .
धनु राशि के लिऐ कैसा रहेगा शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए यह वर्ष उत्तम रहने वाला है .आप पढाई में उन्नति करेगे आप इस वर्ष प्रतिभाशाली दिखाई देंगे .जो लोग उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे है .उनको भी बढ़िया लाभ मिलेगा .जो लोग टेक्निकल की पढाई कर रहे है जैसे कंप्यूटर मिडिया या मेनेजमेंट के छात्र है आपका पढाई में प्रदर्शन बढ़िया रहने वाला है जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है आप सफल रहेंगे करियर का आपका ठीक रहेगा.आपके सहकर्मी साथ देंगे उनके बदौलत आप उच्च शिखर पर पहुंच सकते है .आप नौकरी कर रहे है आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा ,जो लोग नए नौकरी की तलाश में है उनको मई के बाद सफलता मिलेगी .
धनु राशि के लिए आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी
धनु राशि वाले वाले का वित्तीय स्थति अनुकूल रहेगा वर्ष के शुरुआत में आपका वित्तीय हालत बहुत बढ़ने रहने वाला है लेकिन जैसे -जैसे वर्ष का समापन होगा वैसे ही आपका वित्तीय हालत ठीक नहीं रहेगा देव गुरु के पंचम भाव में बैठने के कारण आपका वित्तीय क्षेत्र में भाग्य भी साथ देगा.लेकिन 01 मई के बाद आपके वित्तीय हालत में कठिनाई बन जायेगा साथ में खर्च बनेगा .
धनु राशि का वाहन सुख कैसा रहेगा
धनु राशि वाले को वहन का सुख समय वर्ष उतराध में नहीं होगा यह समय आपको वाहन सुख प्राप्त के लिए उत्तम नहीं है संभवतः आप वर्ष के मध्य के बाद वाहन का खरीदारी अगर कर रहे यह समय बढ़िया रहेगा.अगर ज्यादा जरुरत है तो अप्रेल माह में वाहन का सुख प्राप्त होगा अगस्त,सितम्बर का महीने में आप वाहन की खरीदारी करते है आपके लिए बहुत अनुकुल रहेगा ,इस समय आप वाहन खरीदारी करते है आपका वाहन बहुत भाग्यशाली रहेगा.
धनु वाले के लिए संतान के लिए कैसा रहने वाला है
धनु राशि वाले को संतान को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है .गुरु आपके पंचम भाव में बैठने के कारण आपके संतान से उत्तम सुख मिलेगा .आपके के संतान से खूब लाभ मिलेगा.आपके स्वास्थ्य पर भरपूर नजर बनाए रखेगा आपको सभी तरह से अपने संतान से उत्तम सुख प्राप्त करेगे .जो लोग संतान प्राप्ति की इच्छा रखे है उनको मई माह के बाद इच्छा पूर्ण होगा .आपके संतान का शिक्षा में थोड़ी बाधा बनेगा उनका मन पढाई में नहीं लगेगा.जिनके बच्चे उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है उनको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा
धनु राशि का प्रेम जीवन जीवन कैसा रहने वाला है
इस वर्ष के शुरुआत में प्रेम जीवन बहुत ही बढ़िया रहने वाला है आपके प्रेम सम्बन्ध में कई तरह से खुशियां प्रदान मिलेगी.अप्रेल तथा मई महिना में आपके प्रेम सम्बन्ध में कडवाहट दिखाई देगा ,इस समय आप अपने प्रेमी को मनाने में लगे रहेंगे .मई महीने के बाद आप फिर से रोमांस में आ जायेगे ,आप दोनों यात्रा पर जा सकते है .धनु राशि वाले इस वर्ष विवाह की प्रतीक्षा में है उनको अभी इंतजार करना पड़ेगा.जो लोग अविवाहित है किसी के साथ आकर्षित हो सकते है .
धनु राशि का स्वास्थ्य कैसा रहेगा
इस वर्ष आपके स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा मानसिक रूप से आप कमजोर दिखाई देंगे ,किसी संक्रमण बीमारी के चपेट में आ सकते है . सिजनली बीमारी भी परेशान करेगा मई के बाद पेट सम्बंधित समस्या बनेगा बड़ा बीमारी की चपेट में नहीं आयेगे खान -पान पर ध्यान दे ,पानी का ज्यादा उपयोग करे .
धनु राशि का क्या रहेगा लकी नंबर 3
धनु राशि का क्या है लकी कलर गुलाबी
उपाय
-
प्रत्येक गुरुवार को भगवन विष्णु का पूजन करे तथा चना दाल का दान करे ,
-
शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनि भगवान का पूजन करे तथा काला तील या काला कपड़ा दान करे .
-
दुर्गासप्त्शी का पाठ करे .
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष ,वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847