गोपालगंज. हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट में लंबे समय से फरार कुख्यात अपराधी और पूर्व मुखिया राजा प्रसाद उर्फ मुन्ना खरवार को बिहार एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और डीआइयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हुई. राजा प्रसाद उर्फ मुन्ना खरवार पर गोपालपुर थाने में तीन हत्या, चार आर्म्स एक्ट और डकैती के मामले दर्ज हैं. कुल सात आपराधिक मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसपर सात हजार रुपये का पुलिस ने इनाम भी रखा था.
टॉप इनामी अपराधियों की सूची में था शामिल
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के चैलवां गांव निवासी चंद्रशेखर खरवार एक सक्रिय अपराधी रहा है. गोपालगंज पुलिस ने टॉप इनामी अपराधियों की सूची में इसे शामिल किया था. सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में डीआइयू और एसटीएफ की टीम संयुक्त रूप से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में कुख्यात के पहुंचने की जैसे ही खबर मिली, एसटीएफ ने जाल बिछाया और उसे दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. नगर थाने में कुख्यात को लाकर पूछताछ की गयी और मेडिकल चेकअप कराकर न्यायालय में पेश किया, फिर कड़ी सुरक्षा के बीच चनावे जेल भेज दिया गया. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
गोपालपुर थाने में ये मामले हैं दर्ज
गोपालपुर थाने में गिरफ्तार कुख्यात अपराधी व पूर्व मुखिया राजा प्रसाद उर्फ मुन्ना खरवार पर सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पहला मामला 1995 में गोली मारकर हत्या का दर्ज है. दूसरा मामला भी हत्या का इसी साल में दर्ज हुआ है. हत्या का तीसरा मामला 2008 में दर्ज हुआ. इसके अलावा 1996, 1997, 2000 और 2003 में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. अन्य थानों में भी आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है.
Also Read: गोपालगंज: मकर संक्रांति पर मां थावेवाली की होती है विशेष पूजा, इस राजा से जुड़ी है कहानी
कार्रवाई में शामिल टीम पुरस्कृत
एसपी ने कहा कि कुख्यात की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. कार्रवाई में तकनीकी शाखा के प्रभारी दर्पण सुमन, सिपाही रवि कुमार, प्रवीण कुमार, साकेत कुमार, राज मुन्ना, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शंभु कुमार, एसटीएफ के जेसी रौशन कुमार, मो. गुलाम मुस्तफा व रजनीश कुमार शामिल थे. पुलिस टीम की एसपी ने सराहना करते हुए इनाम की राशि से पुरस्कृत करने और प्रशस्ति-पत्र देने की बात कही.