साहिबगंज: केन्द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन व उपभोक्ता मामले के राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने संध्या 6 बजे शहर के भरतिया कॉलोनी गर्ल्स हाई स्कूल के निकट अयोध्या के तर्ज पर साहिबगंज में बनी 35 फीट चौड़ा व 25 फीट उंची राम मंदिर की कलाकृति का उद्घाटन दीप प्रज्विलत कर व नारियल फोड कर किया. उदघाटन के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो कहा वह पुरा हुआ 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उदघाटन हो रहा है. आपलोग रामलला का दर्शन करने जरूर आये. पूरा प्रांगण जय श्री राम के नारों से गुंज उठा. इधर मंदिर लोगों का आकर्षण का केन्द्र बना है. मंदिर के अंदर मिटटी का बना साढे 4 फीट की राम, लक्ष्मण, सीता व बजरंगबली के रामलला के प्रतिमा को स्थापित किया गया.
अर्जुन यादव के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन
भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सह समाजसेवी बजरंगी प्रसाद यादव के द्वारा राम मंदिर का निर्माण कराया गया है. जिसकी निर्माण कार्य चित्रकार व मुर्तिकार श्याम विश्वकर्मा व उनकी 12 सदस्यीय टीम साहेब दा, रवि पंडित, गोपाल राम, प्रकाश शर्मा, अभिजित सिंह के द्वारा लगभग 4 लाख की लागत से आकर्षक साजसज्जा से निर्माण किया गया. जिसमें राम दरवार को दर्शाया गया. जिसमें प्लायउड, लकडी व थर्मोकोल के माध्यम से बनाया गया है जिसका साइज 35 फीट चौडा व 25 फीट उंचा है. जिसमें रामधुन प्रतिदिन हो रही है. 22 जनवरी जिसदिन अयोध्या में श्रीराम पधारेंगे. उस दिन यहां भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया है. सोमवार से दर्शकों ने लिये खोल दिया गया है. जो आकर्षण का केन्द्र है. ज्ञात हो कि बजरंगी यादव के पिता अर्जुन यादव के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रांगण में 11 कुण्डीय हवण यज्ञ बनाया जा रहा
22 जनवरी को प्रांगण में 11 कुण्डीय हवण यज्ञ बनाया जा रहा है. देर शाम कारसेवक को सम्मानित किया गया. मौके पर बजरंगी प्रसादयादव, अमर यादव रामानंद साह, रामजी ठाकुर, श्याम विश्वकर्मा, पंकज घोष, कृष्णा शर्मा, राजेश यादव, पवन सिंह, ललित कुमार, बजरंगी गोप, सत्यप्रकाश, सहित दजर्नाें लाेग उपस्थित थे. नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, जिरवाबाडी थाना प्रभारी प्रणित पटेल उपस्थित थे ब्रहमकुमारी की बहने स्वागत की परिसदन में बाबूलाल मरांडी ने मंत्री से मुलाकात की.
Also Read: साहिबगंज: केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बोले – 75 जनजातियों का उत्थान करेगी मोदी सरकार, योजना तैयार
इन कारसेवकों को किया गया सम्मानित
स्व बनेश्वर मंडल, स्व भादुलाल मंडल, स्व अरविंद मंडल, स्व दुलाल हजारी, स्व भवेश मंडल स्व स्वाधीन मंडल, स्व दीप नारायण आर्य के परिजन, वासूदेव मंडल, निवेदन मंडल, डॉ चांदसी, लाल बहादुर साह, धनंजय पांडेय, अनिल कुमार भगत, रामानंद साह, गोपाल श्रीवास्तव, जयकांत भगत, श्यामलचंद्र दत्ता, राजेश विवेक, स्व विजय सिंह, अरविंद गुप्ता, स्व विनोद साह, नंद किशोर साह, राजेश गोस्वामी, मदनलाल साह, मनमोहन सिंह, अजीत दरवे,महेश गुप्ता, शिवनारायण उरांव को सम्मानित किया गया है.
सातपुरोहित के नेतृत्व में हुई आरती
भरतिया कॉलोनी गर्ल्स स्कूल के निकट अयोध्या के तर्ज पर बने राम मंदिर में स्थापित रामलला के प्रतिमा के समक्ष देर शाम 7 पुरोहित के नेतृत्व में गंगा आरती का आयोजन किया गया. मौके पर बजरंगी यादव व अन्य उपस्थित थे.