बोकारो रामगढ़ से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के किनारे लगी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड का तार काट कर चोरी कर ली गयी. इसका मूल्य लगभग साढ़े पांच लाख रुपये है. लिमिटेड के ठेकेदार इरशाद खान की शिकायत पर बालीडीह पुलिस ने सोमवार को इससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज की है. मामले की छानबीन की जा रही है. कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
बालीडीह ओपी क्षेत्र में लगाए गए बिजली टावर को चोरों ने काट लिया. टावर पांच टन 282 टन लोहे से बनाया गया था. काम में पटना की बीएसपीएल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड लगी हुई है. इस कंपनी के स्टोर कीपर प्रवीण सिंह की शिकायत पर ओपी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर मामले का जांच शुरू किया है.
कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंडा पंचायत के कमलापुर में सोमवार को रात करीब नौ बजे बोकारो-रामगढ़ उच्च पथ पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कसमार प्रखंड के दांतू निवासी गौतम नायक के पुत्र गौरव कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गौरव किसी काम से बहादुरपुर आया था. लौटने के क्रम में कमलापुर खांजो पुल के पास नेशनल हाइवे पर कोई अज्ञात वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारकर भाग गया. मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल के पास नेशनल हाइवे को जाम कर दिया. सूचना पाकर कसमार थाना प्रभारी उज्ज्वल कुमार पांडेय सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व जाम हटाने के प्रयास में जुट गए. खबर लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था. दांतू मुखिया चंद्रशेखर नायक, भाजपा नेता मुरलीधर नायक समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद थे.
Also Read: बिहार का सरगना, झारखंड में करवा रहा साइबर ठगी, बोकारो से 16 गिरफ्तार