18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : प्रधानमंत्री को सुनने के लिए तालझारी व बाबूपुर में भारी संख्या में जुटे आदिवासी समुदाय के लोग

गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी-भाई बहनों के साथ संवाद कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी जुड़े. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने पीएम जन मन योजना के तहत आदिवासी-भाई बहनों के उत्थान के लिए फंड दिया है.

प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सोमवार को साहिबगंज के तालझारी प्रखंड की बड़ा दुर्गापुर व गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर में आयोजित मेगा इवेंट में प्रधानमंत्री को सुनने के लिए भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग जुटे. आदिम जनजाति समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों व योजनाओं के बारे में गौर से सुनी. प्रधानमंत्री ने राज्य के आदिम जनजाति महिला एवं पुरुष ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जाना. इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया गया. पीएम आवास योजना, शौचालय, किसान क्रेडिट कार्ड, बैंक में खाता खुलवानी की जानकारी दी गयी.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने किया संबोधित

तालझारी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मुख्य अतिथि थे. ट्रेन विलंब होने के कारण केंद्रीय मंत्री आठ घंटे से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जब तक वे पहुंचे तब तक पीएम मोदी का संबोधन खत्म हो चुका था. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे पर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दो माह पहले खूंटी से पीएम जनमन योजना का शुभारंभ हुआ था. आज उसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने आपलोगों से रू-ब-रू हुए. मुझे गर्व है कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है, जिसे गरीबों की चिंता थी. प्रधानमंत्री ने जनजातीय आदिवासियों के लिए 75 योजनाएं बनायी हैं. अब आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होगा, उनका उत्थान होगा. सरकार चाहती है सबको न्याय मिले. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पहले झारखंड का विकास किया, अब पूरा मंत्रालय आदिवासी जनजाति के विकास में लगा है. नौ मंत्रालय को जोड़ कर जनमन योजना का संचार हुआ है, इसके लिए बजट तैयार हुआ. यह योजना कारगर साबित होगी. आदिवासी भारत की शान है और उनकी संस्कृति भार की संस्कृति है. उन्होंने कहा कि हर आदिवासी पहाड़िया एवं पीवीटीजी समुदाय की ग्रामीणों तक पानी, सड़क, बिजली पहुंचाने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है. इस अवसर पर डीसी राम निवास यादव ने कहा : जो पहाड़ों पर रहते हैं, उनकी सुधि प्रधानमंत्री मोदी खुद ले रहे हैं. आदिम जनजाति काे जीविकोपार्जन में मदद की जायेगी. कार्यक्रम में डीएफओ मनीष तिवारी, केंद्र से आये प्रतिनिधि संदीप सेठी, परियोजना निदेशक सुनील कुमार, डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.

बाबूपुर में 28 परिवारों को मिला आवास स्वीकृति का प्रमाण-पत्र

गोड्डा में बाबूपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड के 28 परिवारों को पीएम आवास स्वीकृति का प्रमाण-पत्र दिया गया. महिला समूह के सदस्यों के बीच 4 लाख 50 हजार रुपये की ऋण बांटी गयी. इस अवसर पर जनजातीय मंत्रालय के निजी सचिव सचिन सौरभ, डीडीसी स्मिता टोप्पो, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव मेहता, महामंत्री कृष्ण मुरारी चौबे आदि मौजूद थे.

पीएम के हृदय में आदिवासी भाई-बहनों के लिए खास जगह : डॉ निशिकांत

गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदिवासी-भाई बहनों के साथ संवाद कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी जुड़े. सांसद डॉ दुबे ने कहा कि पीएम मोदी ने पीएम जन मन योजना के तहत आदिवासी-भाई बहनों के उत्थान के लिए फंड दिया है. पीएम मोदी संताल परगना क्षेत्र के आदिवासी भाई-बहनों से जुड़े, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. पीएम मोदी का आदिवासी भाई-बहनों के प्रति जो दर्द है, इससे अगले पांच वर्षों में आदिवासी भाई-बहनों का जीवन स्तर सबसे ऊंचा रहेगा.

Also Read: देवघर : आज बाबा पर चढ़ेगा तिल, लगेगा खिचड़ी का भोग, सुबह 07:16 मिनट में प्रवेश करेगा पुण्यकाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें