गढ़वा : गढ़वा के मेराल थाना क्षेत्र के कजराठ गांव निवासी महेंद्र चौधरी ने अपनी बेटी की शादी के बाद दहेज में समधि को जर्सी गाय नहीं दी, तो इसका खामियाजा उसकी बेटी कविता कुमारी को झेलना पड़ रहा है. इसे लेकर विगत एक वर्ष से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. रविवार को उसके पति, सास व ननद ने मिलकर मारपीट कर अधमरा कर दिया. अब कविता कुमारी सदर अस्पताल में जीवन व मौत से जूझ रही है. इस संबंध में कविता की मां कुमरिया देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर कविता की शादी रमना थाना क्षेत्र के भागोडीह गांव निवासी धनेश चौधरी के पुत्र अखिलेश चौधरी के साथ किया गया.
लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही उसकी बेटी के साथ लगातार मारपीट होने लगी. समधि धनेश चौधरी ने जर्सी गाय की मांग की, तब हमलोगों ने घर की एक गाय देने का पेशकश की तो समधि ने उसे लेने से इंकार कर दिया. उसके बाद से तो कविता के साथ कुछ ज्यादा ही मारपीट होने लगी. हालांकि हमलोगों ने कई बार दामाद को समझाया था. लेकिन रविवार को दामाद अखिलेश चौधरी ने कविता को गला दबाकर मारने का प्रयास किया. जबकि सास देवरानी देवी एवं शादीशुदा ननद ने भी मिलकर मारपीट की.
Also Read: गढ़वा : ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से परेशान हैं मेराल ग्राम स्टेशन के यात्री
इसके बाद वह भागकर पड़ोस में चचेरा ससुर के घर में चली गई. इसके बाद किसी ने कविता के मायके वालों को इसकी सूचना दी. तब उसकी मां एवं परिवार अन्य सदस्यों ने वहां से बेहोशी हालत में पड़ी कविता को उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. सदर अस्पताल में इलाजरत कविता को होश आ गया है. लेकिन अभी भी वह बड़ी कठिनाई से कुछ बोल पा रही है.