Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ शुरूआत हुई. सुबह 9.30 बजे बीएसई सेंसेक्स 0.12 प्रतिशत यानी 91.57 अंक टूटकर 73,236.37 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 0.13 प्रतिशत यानी 28.60 अंक गिरकर 22,068.85 पर कारोबार कर रहा था. आज एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, फेडरल बैंक, गैलेंट इस्पात, गोवा कार्बन, हैथवे केबल एंड डाटाकॉम, हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जिंदल सॉ, लोटस चॉकलेट, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सीई इंफो सिस्टम्स , क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स, न्यूजेन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज, और टीवी18 ब्रॉडकास्ट के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं.
कैसा था कल का बाजार
आईटी कंपनियों, रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजारों ने सोमवार को भी रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी रखा. तेजी के सिलसिले के बीच सेंसेक्स पहली बार 73,000 अंक के स्तर से ऊपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22,000 अंक के स्तर को पार कर गया था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स लगातार पांचवें सत्र में बढ़त में रहा और 759.49 अंक यानी 1.05 प्रतिशत उछलकर 73,327.94 के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था. दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 833.71 अंक तक चढ़कर 73,402.16 के सर्वकालिक उच्चस्तर तक पहुंच गया था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत चढ़कर 22,097.45 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 221 अंक बढ़कर 22,115.55 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. उम्मीद से बेहतर तीसरी तिमाही के नतीजों के बाद आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों इन्फोसिस, टीसीएस, विप्रो और एचसीएल टेक ने इस तेजी की अगुवाई की. आईटी शेयरों में जोरदार तेजी से सूचकांकों को नए रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने में मदद मिली. तेल एवं गैस और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों ने भी तेजी को बढ़ावा दिया. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आईटी कंपनियों के नए सौदे मिलने और खर्च बढ़ने की उम्मीद से इनके शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार को रफ्तार दी. इसके अलावा फेडरल रिजर्व के ब्याज दर कम करने की संभावना से अमेरिका बॉन्ड का प्रतिफल भी घट गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.