लोकसभा चुनाव से पहले अप्रैल में बंगाल की पांच राज्यसभा सीटों (Rajya Sabha seats) पर चुनाव होने की संभावना है. क्योंकि इन सीटों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ज्ञात हो कि तृणमूल सांसद नदीमुल हक, अबिरंजन विश्वास, शुभाशीष चक्रवर्ती और शांतनु सेन का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल भी उसी समय समाप्त होगा. ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल में इन पांच सीटों के लिए चुनाव हो सकते हैं. तृणमूल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह चार सीटों पर वर्तमान सांसदों को उतारेगी या नहीं.
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक दो सीटों पर उम्मीदवार बदले जा सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है अभिषेक मनु सिंघवी को लेकर. क्योंकि पिछली बार तृणमूल ने कांग्रेस उम्मीदवार सिंघवी का समर्थन किया था. जानकारी के अनुसार, विधानसभा में तृणमूल विधायकों की संख्या 216 है. भाजपा के कई विधायक व कांग्रेस का एक विधायक तृणमूल में शामिल हो गये हैं. ऐसे में विधायकों की संख्या के आधार पर चार सीटों पर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत तय है. चूंकि राज्य में भाजपा के 67 विधायक हैं, इसलिए भाजपा भी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
Also Read: WB : गंगासागर जा रहे यूपी के साधुओं पर पुरुलिया में हमला,12 लोग गिरफ्तार,अनुराग ठाकुर ने घेरा ममता सरकार को
लोकसभा चुनाव की तिथियों की अभी घोषणा नहीं हुई है. लेकिन, निर्वाचन आयोग ने बंगाल में तैयारी शुरू कर दी है. इस बार आयोग बंगाल पर विशेष नजर रख रहा है. अभी से ही बंगाल के सभी जिलों में कहां, क्या घटना हुई है, उसकी जानकारी ली जा रही है. कानून-व्यवस्था की स्थिति क्या है, इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भी मांगी जा रही है. आयोग के अधिकारी इसकी जांच भी कर रहे हैं. इसके साथ ही विभिन्न अखबारों, टीवी चैनलों व सोशल मीडिया में प्रकाशित खबरों की कटिंग व वीडियो फुटेज भी संग्रह कर रखे जा रहे हैं.
Also Read: लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन! ‘आप’ के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आज अहम बैठक