नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मकर संक्रांति के बाद करारा झटका दिया है. कंपनी ने मंगलवार को कारों की कीमतों में करीब 0.45 तक बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इस घोषणा के साथ मारुति की किफायती 3.54 लाख वाली ऑल्टो से लेकर 28.42 लाख रुपये तक की इनविक्टो भी महंगी हो गई है. बढ़ी हुई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं.
एक साल में दो बार महंगी हो गईं मारुति की कारें
शेयर बाजार को दी गई जानकारी में मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा है कि कलपुर्जों की लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का कदम उठाया है. कंपनी ने कहा कि उसने ग्राहकों पर लागत के बोझ को कम करने के लिए और कारों को किफायती बनाए रखने के लिए कीमतों में केवल 0.45 फीसदी का इजाफा किया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि कीमतों में बढ़ोतरी सांकेतिक हैं और यह दिल्ली में मॉडलों के एक्स-शोरूम में इस्तेमाल की जाती हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया ने 1 अप्रैल 2023 को भी कारों की कीमतों में इजाफा किया था. उसने एक साल के अंदर कारों की कीमतों में दूसरी बार बढ़ोतरी की है.
Also Read: पाकिस्तान में Alto की कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप, इतने पैसे में भारत में बन जाएगा आलीशान घर
किफायती ऑल्टो से महंगी इनविक्टो तक बेचती है मारुति
बताते चलें कि मारुति सुजुकी इंडिया भारत में किफायती कार ऑल्टो से लेकर महंगी लग्जरी कार इनविक्टो तक की बिक्री करती है, जिनकी एक्स-शोरूम में कीमत 3.54 लाख रुपये और 28.42 लाख रुपये है. देसी वाहन निर्माता कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 137,551 इकाइयों की बिक्री की थी, जो दिसंबर 2022 के दौरान बेची गई 139,347 इकाइयों से करीब 1.28 फीसदी कम थी. इस महीने में कंपनी ने कुल बिक्री में से 106,492 इकाइयों की घरेलू बाजार में बिक्री, जबकि 4,175 इकाइयों का विदेश निर्यात किया.
Also Read: किलर लुक में आ गई Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार, Tesla को खदेड़कर लेगी दम
2023 में मारुति ने 20 लाख इकाइयों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया
मारुति सुजुकी इंडिया ने कैलेंडर वर्ष 2023 में पहली बार 20 लाख इकाइयों की सालाना बिक्री के आंकड़े को पार कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया था. इसमें उसने करीब 2,69,046 इकाइयों का विदेश निर्यात किया था. दिसंबर 2023 में मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन भी सालाना आधार पर 124,722 इकाइयों से करीब 3 फीसदी घटकर 121,028 इकाई रह गया. पिछले हफ्ते मारुति सुजुकी ने गुजरात में एक ऑटोमोबाइल प्लांट स्थापित करने के लिए करीब 32,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है, जो सालाना 10 लाख वाहनों का उत्पादन करेगा.
Also Read: मारुति क्राउन को मार्केट से रिमूव कर देगी KIA की ये मिनी फॉर्च्यूनर! बिना पैसे के भी ला सकते हैं घर