Andaman and Nicobar: अंडमान एंड निकोबार द्वीपसमूह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय स्थान है. यह जगह भी लक्षद्वीप से बेहद सुंदर है. अंडमान और निकोबार भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. जो हिन्द महासागर में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण भाग में मौजूद है. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे अंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए बेस्ट जगह, यहां जाने का सही टाइम और यहां का फेमस फूड आदि के बारे में विस्तार से.
भरतपुर बीच
अगर आप अंडमान एंड निकोबार घूमने की योजना बना रहे हैं तो आप भरतपुर बीच जाना न भूलें. यह बेहद सुंदर और शांत बीच है. इसे नील द्वीप के नाम से भी जाना जाता है. यहां आप स्नोर्केलिंग, वाटर राइड्स, स्कूबा डाइविंग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.
Also Read: झारखंड के 5 पर्यटन स्थल, जिंदगी में एक बार जरूर जाएं घूमनेअंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए जा रहे हैं तो माउंट हैरिट और मधुबन जा सकते हैं. यह भरतपुर बीच करीब 16 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां आपको प्रकृति का मनोरम दृश्य देखने को मिल जाएगा. इस पार्क में विदेशी चिड़ियों की कई प्रजातियां और अनोखे पेड़-पौधे भी है. जिसे शायद ही आपने कभी देखा होगा.
अंडमान एंड निकोबार में वाइपर द्वीप भी है. जिसका उपयोग अंग्रेजों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को देशनिष्कासन के रूप में रखने के लिए किया जाता था. करीब 69 एकड़ में फैला यह द्वीप पोर्ट ब्लेयर से 23.6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. अगर आप अंडमान जा रहे हैं तो वाइपर द्वीप जाना न भूलें.
Also Read: झारखंड में भी है एक लक्षद्वीप, अगर अभी तक नहीं गए हैं घूमने तो जल्द बना लें प्लान, यहां देखें खूबसूरत तस्वीरेंअंडमान और निकोबार द्वीप समूह में स्थित डिगलीपुर बीच बेहद सुंदर और शांत जगह है. यह एक फेमस पर्यटन स्थल है. जो उत्तरी अंडमान द्वीप पर स्थित है. भूरे रंग की रेत का कारण यह जगह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां आप प्राकृतिक सौंदर्य और शांतिपूर्ण समय अपने पार्टनर के साथ बिता सकते हैं.
अगर आपको सूर्यास्त, सफेद बालू और नीले रंग के पानी का आनंद लेना है तो अंडमान और निकोबार में स्थित राधानगर बीच जरूर जाएं. यहां पर्यटकों को स्नोर्केलिंग और स्कूबा डाइविंग के लिए बोट्स भी मिलती हैं. वैसे इस बीच पर सबसे अधिक कपल्स घूमने के लिए आते हैं.
Also Read: सर्दियों में घूमने के लिए तलाश रहे हैं जगह तो यहां देखें लिस्टनवम्बर से अप्रैल- इस समय आप अंडमान और निकोबार जाने का प्लान बना सकते हैं. क्योंकि इस दौरान यहां का मौसम बेहद शानदार रहता है. इन महीनों में आप यहां स्नोर्कलिंग और स्कूबा डाइविंग का आनंद उठा सकते हैं.
अगस्त से अक्टूबर के बीच- अंडमान और निकोबार जाने के लिए अगस्त से लेकर अक्टूबर का महीना सबसे बेस्ट माना गया है. क्योंकि इस दौरान यहां मौसम सुहाना रहता है. कपल्स के लिए यह समय सबसे सही रहता है.
बताते चलें कि अगर आप अंडमान एंड निकोबार घूमने के लिए जा रहे हैं तो यहां का फेमस फूड फिश करी, अमृतसरी कुलचा, मिर्च करी, माछेर झोल, नारियल झींगा करी, तंदूरी मछली और ग्रिल्ड लॉबस्टर का स्वाद लेना न भूलें.
Also Read: ये हैं सिक्किम में घूमने की बेस्ट जगहें