22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश, रोड जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के भंडार टोला सन्नी कुमार और अजय कुमार बाइक से सूरजकुंड मेला देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दोनों सड़क हादसे के शिकार हो गए. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव: झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड संतुरपी के समीप टेंकलोरी की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के भंडार टोला सन्नी कुमार और अजय कुमार बाइक से सूरजकुंड मेला देखने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान दोनों सड़क हादसे के शिकार हो गए. इससे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इधर, राजधनवार थाना क्षेत्र के बन्देटांड़ में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी है. मायकेवालों को सूचित किये बगैर पुलिस शव ले गई. मायकेवालों में इससे आक्रोश है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड संतुरपी के समीप टेंकलोरी की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो के भंडार टोला सन्नी कुमार और अजय कुमार बाइक से सूरजकुंड मेला देखने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में बगोदर से जा रहे एक ट्रक ने संतुरपी जीटी रोड के समीप बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए. घटनास्थल पर ही इनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह और पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, थाना प्रभारी नीतीश कुमार पहुंचे. इधर, घटना को लेकर लोगों में आक्रोश था. घटना को लेकर लोगों का कहना था कि एनएचआई के द्वारा एक लाइन की सड़क का कटाव कर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों में एनएचआई के प्रति आक्रोश था. हादसे के बाद दोषी ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इधर, लोगों को समझाने के बाद शव को सड़क से उठाया गया.

Also Read: कॉमरेड महेंद्र सिंह शहादत दिवस: कार्यकर्ताओं के साथ एक ही थाली में खाते व जमीन पर सोते थे, ऐसी थी सादगी

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के राजधनवार थाना क्षेत्र के बन्देटांड़ में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी है. मायकेवालों को सूचित किये बगैर पुलिस शव ले गई. मायकेवालों में इससे आक्रोश है. सैकड़ों ग्रामीण कर शव वापस लाने की मांग कर रहे थे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Also Read: झारखंड: कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर निकला मशाल जुलूस, लाल झंडे से पटा इलाका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें