21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : पीएम मोदी 27 को कर सकते हैं रात्रि विश्राम

सूत्रों ने बताया कि पीएम के दौरे को लेकर केंद्रीय एवं राज्य इंटेलिजेंस की टीम ने बलियापुर हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. संभावित रूट वगैरह के बारे में भी जानकारी ली. अब तक एसपीजी की टीम यहां नहीं पहुंची है. एसपीजी के आने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तय होना है.

धनबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद आयेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन, हर्ल प्रशासन एवं भाजपा की तरफ से अलग-अलग तैयारी चल रही है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री धनबाद में अपराह्न दो से तीन बजे के बीच आयेंगे. ज्यादा संभावनाएं है कि पीएम सीधे बलियापुर हवाई अड्डा पर ही उतरेंगे. वहीं से हर्ल प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वहीं पर भाजपा की तरफ से आयोजित आम सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, सभा स्थल की अभी तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है. पीएम इस बार यहां रोड शो कर सकते हैं. अगर रोड शो हुआ तो पीएम धनबाद में ही रात्रि विश्राम कर सकते हैं. यहां पर नाइट फ्लाइंग की सुविधा नहीं है. देर शाम सड़क मार्ग से यहां से दुर्गापुर या रांची जाने का जोखिम नहीं लिया जा सकता. इसलिए प्रशासन को रात्रि विश्राम के विकल्प को भी तैयार रखने को कहा गया है.

केंद्र, राज्य इंटेलिजेंस ने किया सभा स्थल का निरीक्षण

सूत्रों ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केंद्रीय एवं राज्य इंटेलिजेंस की टीम ने बलियापुर हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया. संभावित रूट वगैरह के बारे में भी जानकारी ली. अब तक एसपीजी की टीम यहां नहीं पहुंची है. एसपीजी के आने के बाद ही कार्यक्रम स्थल तय होना है.

Also Read: धनबाद : पीएम मोदी के दौरे को लेकर भाजपा की तैयारी तेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें