16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: औंधे मुंह गिरा भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,371 टूटा, निफ्टी भी 395 अंक फिसला

Share Market Opening: तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,371.23 अंक टूटकर 71,757.54 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर दिख रहा है.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों और बैंकिंग सेक्टर के शेयर के टूटने से भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन औंधे मुंह गिर गया. तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,371.23 अंक टूटकर 71,757.54 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 395.35 अंक के नुकसान से 21,636.95 अंक पर दिख रहा है. बाजार में सबसे ज्यादा बैंक निफ्टी में 1552 प्वॉइंट्स की गिरावट दर्ज की गयी है. बॉम्बें स्टॉक एक्सचेंज पर Cochin Shipyard, CGCL, MSTC Limited, ICICI General Insurance और SJVN टॉप गेनर रहे. जबकि, निफ्टी पर Adani Ports, HDFC Life, TCS, Infosys और UltraTech Cement के शेयर में तेजी देखने को मिली है. हालांकि, HDFC बैंक के इस तिमाही के नतीजों से निराश होकर, इसके शेयर 109 रुपये यानी लगभग 6 प्रतिशत टूटकर 1570 रुपये पर खुला.

Also Read: Stocks to Watch: Asian Paints, HDFC Bank, LTTS, Godrej Prop समेत ये शेयर दिखाएंगे एक्शन,तैयारी कर लें लिस्ट

रुपया शुरुआती कारोबार में तीन पैसे टूटकर 83.15 प्रति डॉलर पर

अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया तीन पैसे की गिरावट के साथ 83.15 प्रति डॉलर पर खुला. घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी कोषों के प्रवाह और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने घरेलू मुद्रा में भारी गिरावट को रोक दिया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.13 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.15 तक फिसल गया, जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट है. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 83.12 पर बंद हुआ. इस बीच, छह अन्य मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत बढ़कर 103.19 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत गिरकर 77.92 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें