Train Running Status: बिहार में कुछ ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है. रेलवे की ओर से यह जानकारी साझा की गई है. इसके बाद परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. 23 जनवरी तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. रक्सौल- हावड़ा (मिथिला एक्सप्रेस) 17 जनवरी को फिर से निर्धारित की गई है. कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ ही हावड़ा और रक्सौल एक्सप्रेस के रुट में बदलाव हुआ है. समस्तीपुर मंडल में दोहरीकरण के कार्य को लेकर यह निर्णय लिया गया है. हावड़ा- रक्सौल- हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस के रुट में बदलाव है. इसके अलावा कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जनवरी की यात्रा बदले हुए मार्ग से होगी.
कोलकाता- गोरखपुर एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर- बापूधाम मेतिहारी- सगौली- रक्सौल के बजाय मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी- रक्सौल के रास्ते चलाई जाएगी. इधर, पटना- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पटना एक्सप्रेस का जबलपुर मंडल के मझगवां स्टेशन पर ठहराव दिया गया है. यात्रियों की सुविधा हेतु 13202/ 13201 पटना- लोकमान्य तिलक टर्मिनस- पटना एक्सप्रेस का जबलपुर मंडल के मानिकपुर और जैतवार स्टेशनों के मध्य स्थित मझगवां स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दिनांक 15.01.2024 से 12.07.2024 तक छह महीने के लिए ठहराव प्रदान किया गया है . गाड़ी सं. 13201 पटना- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 09.56 बजे मझगवां स्टेशन पहुंचकर 09.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . गाड़ी सं. 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस 12.03 बजे मझगवां स्टेशन पहुंचेगी तथा 12.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी . मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार की ओर से यह जानकारी साझा की गई है.
Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को लेकर श्रद्धालु उत्साहित, भक्तों के लिए कई व्यवस्था, जानिए पूरी डिटेल
इधर, महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल की अध्यक्षता में ’प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी’ (प्रेम समूह) की वर्ष 2024 की पहली बैठक का आयोजन किया गया . इस बैठक में यात्री सुविधाओं, सुगम रेल परिचालन एवं माल लदान बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया . बैठक में सभी बैठक में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं यूनियन/ एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे . महाप्रबंधक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रेल संगठन को अधिक प्रभावी बनाने एवं प्रबंधन में रेलकर्मियों की सक्रिय भागीदारी के उद्देश्य से प्रेम समूह की स्थापना की गई है. रेलकर्मियों की भागीदारी से जहॉं कर्मचारियों में प्रबंधन में भागीदारी की भावना जागृत होती है. वहीं रेल के कार्यों की जमीनी स्तर पर समीक्षा हो पाती है . हम उन क्षेत्रों को चिन्हित कर प्राथमिकता तय कर पाते हैं जो साधारणत तौर रूटीन विषय बन जाते हैं .
Also Read: बिहार: गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व आज, रंग बिरंगी लाइटों से गुरुद्वारे की सजावट, भक्तों की उमड़ी भीड़
महाप्रबंधक ने आगे कहा कि यूनियन एवं एशोसिएशन के सहयोग से एक उपयुक्त कार्य प्रणाली तैयार कर लगातार तकनीक का प्रयोग कर हम रेलसेवा एवं संगठन को प्रभावी बना सकते हैं . बैठक में उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह ईस्ट सेंट्रल रेलवे ऑफिसर्स एसासिएशन के अध्यक्ष बीके सिंह एवं महासचिव श्री जेपी सिंह, ईस्ट सेंट्रल रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री बी.के.दास एवं महासचिव दीपक राज राय, ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री डी.के.पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस.एस.डी मिश्रा एवं महासचिव एस.एन.पी.श्रीवास्तव, एससी/ एसटी एसोसिएशन के जोनल सचिव श्री पवन कुमार राम एवं यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें. बैठक के उपरांत महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि आज की समीक्षात्मक चर्चा एवं इससे उत्पन्न प्रेरक विचार हमारे लिए सार्थक एवं उपयोगी साबित होंगे. बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (सा.) सह प्रेम ग्रुप के सचिव श्री अभिषेक कुमार द्वारा किया गया .
Also Read: पंजाब में बिहार के एक परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत, अंगीठी जलाकर सोए थे पति-पत्नी व बच्चे
वहीं, महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा पटना- बक्सर रेलखंड का औचक निरीक्षण किया गया . इस दौरान महाप्रबंधक महोदय सर्वप्रथम पटना जं. पहुंचे. यहां उन्होंने गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस के पटना जंक्शन आगमन पर यात्रियों से चर्चा कर यात्री सुविधा आदि से जुड़े पहलुओं पर उनका फीबैक लिया. महाप्रबंधक 12369 हावड़ा- देहरादून कुंभ एक्सप्रेस से पटना जंक्शन से औचक फुटप्लेट निरीक्षण करते हुए बक्सर स्टेशन पहुंचे . इस दौरान उन्होंने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया. फुटप्लेट के दौरान उन्होंनेे कुंभ एक्सप्रेस के लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट से कोहरे के मौसम में ट्रेनों के परिचालन में होने वाली समस्याओं से अवगत हुए.