20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Vastu Tips: घर खरीदने के समय इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी, वास्तु दोष से मिल सकती है मुक्ति

Home Vastu Tips: घर बनवाते या खरीदते समय लोग केवल इसकी सुंदरता देखते हैं और वास्तु शास्त्र को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में मकान तो बन जाता है, लेकिन, उसमें रहने वालों सुख खत्म हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं घर लेते समय ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बातें.

Home Vastu Tips: आज हर किसी का सपना होता है कि वो घर खरीदें या बनवाए. लेकिन, इसे बनवाते या खरीदते समय लोग केवल इसकी सुंदरता देखते हैं और वास्तु शास्त्र को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में मकान तो बन जाता है, लेकिन, उसमें रहने वालों सुख खत्म हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं घर लेते समय ध्यान रखने वाली कुछ जरूरी बातें.

1. वेंटिलेशन

सबसे पहले आपको किसी भी नए फ्लैट या मकान में उसके वेंटिलेशन पर ध्यान देना चाहिए. वेंटिलेशन एक घर के लिए बहुत जरूरी होता है. यह घर को हवादार और स्वच्छ बनाए रखने में मदद करता है. आपको इस बात का भी ध्यान देना चाहिए वेंटिलेशन उत्तर या पूर्व दिशा में हो. किसी दूसरी दिशा में वेंटिलेशन होने से घर में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं, जैसे कि धन हानि, बीमारी, और तनाव आदि.

2. कोने

जब भी नया घर बनाने या लेने का प्रोग्राम बना रहे हों तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के सभी कोने समकोण होने चाहिए. कोण वेध वास्तु दोष को प्रभावित करता है. कोनों में गड़बड़ी होने से घर में परेशानी बने रहने कि संभावना है

3. टॉयलेट और बाथरूम

वास्तु के लिहाज से घर में टॉयलेट और बाथरूम की दिशा बेहद महत्वपूर्ण होती है. जब आप अपने घर का नक्शा बनवा रहे हों तो आपको जानकारों से इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए. हालांकि, सामान्य रूप से माना जाता है कि घर में दक्षिण या पश्चिम दिशा में टॉयलेट या बाथरूम होना चाहिए.

4. पूजा स्थान

किसी भी अपार्टमेंट फ्लैट की ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में भगवान का मंदिर या पूजा स्थान रखना चाहिए. इससे आपको पूजा का फल मिलता है और आपको भाग्य खुले रहते हैं. दूसरे स्थान में पूजा का स्थान वास्तु दोष का कारण बन सकता है.

5. रसोई का दरवाजा

घर या रसोई का दरवाजा खाना बनाने वाले की पीठ की तरफ नहीं होना चाहिए. ऐसा होने से खाना बनाने वाले के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. इससे घर की महिलाओं के कंधों और कमर में दर्द की समस्या बनी रह सकती है.

6. किचन सिंक

किचन में बर्तन धोने का सिंक दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए. दक्षिण दिशा की सिंक से वास्तु दोष लगता है. माना जाता है इससे घर का खर्च बढ़ता है. इतना ही नहीं व्यक्ति परेशान रहता है और खर्चे का अंत नहीं होता.

7. अन्य

घर के किचन, बाथरूम, बेडरूम, खिड़कियों के साथ-साथ घर के प्रवेश द्वार और गेट का ध्यान रखें. अगर आप मकान खरीदने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि पहले वास्तु के जानकार से मिल लें.

वास्तु उपाय

  • घर में वास्तु दोष होने पर उसे दूर करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं.

  • जैसे कि: टॉयलेट या बाथरूम के दरवाजे पर लकड़ी का पर्दा लगाएं.

  • किचन में बर्तन धोने का सिंक दक्षिण दिशा में होने पर उसे उत्तर या पूर्व दिशा में शिफ्ट करें.

  • घर में पूजा स्थान की दिशा सही न होने पर उसे सही दिशा में शिफ्ट करें.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें