दुमका : ओम ट्रेवल्स के मैनेजर सनोज कुमार सेन की हत्या का खुलासा दुमका पुलिस ने कर दिया है. एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि सनोज कुमार सेन की हत्या गोड्डा की एक महिला के साथ अवैध संबंध के कारण हुई थी. महिला के परिजनों ने सनोज की हत्या कराई. पुलिस ने चार हत्यारोपियों को चिह्नित किया है, जिसमें एक आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि गोली चलाने वाले हमलावरों में एक राहुल भी था. उसे रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी ताकि षड्यंत्र में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त हो सके. सनोज कुमार सेन की हत्या 30 दिसम्बर को रानीबगान में गोली मारकर की गयी थी. इस मामले में दुमका नगर थाना में हत्या की प्राथमिकी नगर थाना कांड संख्या-307/23 में 31 दिसम्बर को दर्ज की गयी थी. कांड के उद्भेजन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था. दुमका पुलिस की विशेष टीम ने गोड्डा जिला अन्तर्गत नगर थाना क्षेत्र में कदुआ टोला तिलक नगर से छापामारी कर इस कांड के संदिग्ध अपराधकर्मी राहुल कुमार पिता-पवन कुमार महतो साकिन कोरका थाना पथरगामा गोड्डा को पूछताछ के लिए लाया था.
पूछताछ के क्रम में उक्त संदिग्ध अपराधकर्मी की इस कांड में संलिप्तता उजागर हुई. यह कांड अवैध प्रेम संबंध के कारण घटित हुई है, जिसमें उक्त अपराधकर्मी की संलिप्तता पायी गयी है. भविष्य में इस कांड में अन्य संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी एवं हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं मोटरसाइकिल बरामदगी संभावित है. इस विशेष टीम में दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, डीएसपी मुख्यालय विजय कुमार, नगर थाना प्रभारी अतीन कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतीश कुमार, अनुसंधानकर्ता कौशलेंद्र कुमार ठाकुर, दिग्घी ओपी प्रभारी रूपेश कुमार, तकनीकी शाखा प्रभारी जितेंद्र कुमार, अनुसंधान विंग के आकृष्ट अमन, एएसआई विरेंद्र कुमार, अशोक कुमार मिश्रज्ञ, मुश्ताक आलम, अमित कुमार आदि शामिल थे.
Also Read: दुमका में ओम ट्रेवल्स के मैनेजर को गोलियों स भून डाला, मौत