15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईडी के खिलाफ सड़क पर उतरे झामुमो कार्यकर्ता, बंद कराया पूरा साहिबगंज, कई जगह रोड जाम

राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों के जरिये सीएम हेमंत सोरेन को बदनाम करने में जुटी है. वे अपनी एजेंसियों का प्रयोग झारखंड में करना बंद करे और राज्य में चुनी हुई सरकार को अपना काम करने दें.

साहिबगंज : ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजे जा रहे समन के विरोध में बुधवार को साहिबगंज में झामुमो कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन किया. सांसद विजय हांसदा व हेमलाल मुर्मू के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर पूरे साहिबगंज जिला को बंद कराया. दर्जनों जगहों पर बांस-बल्ला लगाकर रोड जाम कर दिया. बंद व रोड जाम के कारण गाड़ियां नहीं चलीं. स्कूल-कॉलेज भी बंद रहे. वहीं राजमहल में झामुमाे कार्यकर्ताओं ने घीसू शेख के नेतृत्व में एसबीआइ बैंक को भी बंद करा दिया. साहिबगंज शहर में बंद को देखते हुए सुबह से ही कई दुकानें बंद थीं. कुछ दुकानें खुली थीं. इसके बाद झामुमो समर्थकों ने सभी दुकानों को बंद करा दिया. बंद समर्थक केंद्र सरकार व इडी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

साहिबगंज में अधिकांश दुकानें रहीं बंद

साहिबगंज में सुबह करीब आठ बजे झामुमो कार्यकर्ताओं की टोली स्टेशन चौक व ग्रीन होटल मोड़ के नजदीक जमा हुए. इसके बाद ग्रीन होटल मोड़ के पास बांस-बल्ला लगाकर करीब आठ घंटे तक रोड जाम कर दिया. नगर क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक, पटेल चौक, सब्जी मंडी, बाटा चौक व चौक बाजार सहित अन्य इलाकों की दुकानें लगभग बंद रहीं. बाजार बंद होने के कारण साहिबगंज में करीब 10 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. वहीं बंद के कारण गाड़ियां नहीं चलीं. यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बरहरवा व पतना का कमान विजय हांसदा के जिम्मे, तो बोरिया-बरहेट में हेमलाल ने किया नेतृत्व

बंद के दौरान बरहरवा व पतना प्रखंड में राजमहल सांसद विजय हांसदा झामुमो कार्यकर्ताओं व बंद समर्थकों का नेतृत्व कर रहे थे. वहीं बोरिया व बरहेट में बंद को सफल बनाने का कमान हेमलाल मुर्मू के हाथों में था. वहीं राजमहल व उधवा में केताबुद्दीन शेख, तमरुद्दीन शेख व घीसू शेख संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे थे. जबकि मंडरो प्रखंड में बंदी का बागडोर जेम्स किस्कू ने संभाला था. साहिबगंज शहर में बंदी का नेतृत्व जिलाध्यक्ष एस अंसारी कर रहे थे.

कई चौक-चौराहाें पर पुलिस बल की थी तैनाती

एकदिवसीय बंदी के दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन चौक, पटेल चौक, बादशाह चौक, चौक बाजार, टमटम स्टैंड, पूर्वी फाटक सहित सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किये गये थे. बंद की पल-पल की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जा रही थी. टाइगर मोबाइल के जवान लगातार शहर में भ्रमण कर रहे थे. इस दौरान डीसी रामनिवास यादव व एसपी कुमार गौरव पल-पल की खबर ले रहे थे.

बरहरवा में समर्थकों ने दुकानें बंद करायी

बरहरवा रेलवे स्टेशन चौक के समीप बुधवार को झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा चक्का जाम किया गया. वहीं बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट बजार, पतना चौक की दुकान बंद रहीं. बरहरवा में बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर दुकान बंद करवाया. वहीं साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य पथ बरहेट बाजार, पतना चौक बरहरवा स्टेशन चौक में बास बल्ला लगाकर रोड जाम कर दिया.

राजमहल में किया एनएच 80 जाम

राजमहल में बंद समर्थकों ने एनएच 80 मुख्य पथ को जाम कर दिया था. साथ ही बैंक को भी बंद कराया. हालांकि तीनपहाड़ बाजार बंद नहीं हुआ और वाहनों का आवागमन भी सामान्य दिनों के तरह जारी रहा. वहीं उधवा में सड़क जाम रहा.

एजेंसियां हेमंत सरकार को परेशान करना बंद करे : सांसद विजय हांसदा

राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी एजेंसियों के जरिये सीएम हेमंत सोरेन को बदनाम करने में जुटी है. वे अपनी एजेंसियों का प्रयोग झारखंड में करना बंद करे और राज्य में चुनी हुई सरकार को अपना काम करने दें. वहीं, झामुमो जिलाध्यक्ष एस अंसारी ने कहा कि झारखंड के लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा षड्यंत्र के तहत अपनी एजेंसी द्वारा समन भेज कर मानसिक प्रताड़ित कर रही है. झारखंड की सरकार को अस्थिर करने के लिए भाजपा अपनी एजेंसियों का प्रयोग कर रही है.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन को बार-बार ईडी का समन भेजे जाने का विरोध, साहिबगंज में चक्का जाम, जमकर नारेबाजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें