20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 95 हजार परिवारों तक पहुंचा पूजित अक्षत, फोटो और पत्रक

विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पर सभी सनातनी अपने-अपने घरों से 5-5 दीपक लेकर मंदिर में जलायें.

झुमरीतिलैया : कोडरमा जिले में 1 से 15 जनवरी तक श्री अयोध्या से आये पूजित अक्षत, फोटो और पत्रक सह आमंत्रण वितरण का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से किया गया. देशव्यापी महाअभियान के तहत कोडरमा जिले के सभी 104 पंचायतों और नगर क्षेत्र में यह वितरण किया गया. इस दौरान 577 गांवों में जाकर करीब 95 हजार परिवारों के साथ संपर्क कर उनके घरों तक पूजित अक्षत, फोटो और पत्रक सह निमंत्रण पहुंचाया गया. इस महा अभियान में 185 से ज्यादा टोलियों ने अपना योगदान दिया. उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अरविंद सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिनों से जिले के सभी मंदिरों में साफ सफाई का कार्य चल रहा है और जिले के सभी मंदिरों में 22 जनवरी को श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या मानकर मंदिरों में पूजा पाठ, कहीं रामायण पाठ, कहीं सुंदर कांड, कहीं विजय महामंत्र के साथ महा आरती का आयोजन होगा. वहीं प्रांत सामाजिक समरसता सह प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने बताया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन झुमरीतिलैया नगर सहित पूरे जिले में लगभग 500 मंदिरों में पूजा पाठ, महा आरती के साथ-साथ अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव दर्शन एलईडी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जायेगा.

Also Read: कोडरमा में 6 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस छानबीन में जुटी

श्री राम जी का प्रथम आरती सभी लोग सामूहिक रूप से एक साथ करेंगे. विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय कुमार वर्मा ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन पर सभी सनातनी अपने-अपने घरों से 5-5 दीपक लेकर मंदिर में जलायें. कोडरमा जिला बजरंग दल संयोजक सह जिला अभियान प्रमुख राजू यादव ने बताया कि हमारा कार्यक्रम मंदिर केंद्रित होगा. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन किसी भी तरह का जुलूस-रैली और शोभायात्रा न निकालें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें