16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरमास खत्म होते ही बिहार में एक्टिव हुई कांग्रेस, नीतीश कुमार व लालू यादव से मिले अखिलेश सिंह व शकील अहमद खान

Bihar Political News: खरमास खत्म होते ही बिहार में कांग्रेस भी एक्टिव हो गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह व विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. वहीं लालू यादव से भी जाकर दोनों नेता मिले.

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग की कवायद जारी है. कांग्रेस ने भी अब खरमास खत्म होते ही अपनी गतिविधि तेज कर दी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीएम आवास जाकर मुलाकात की है. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद दोनों नेता राबड़ी आवास पहुंचे जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से जाकर दोनों मिले. इन नेताओं के मुलाकात की वजह तो खुलकर सामने नहीं आयी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर मंथन भी आपस में हुई होगी. वहीं राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के आमंत्रण देने की बात भी कही जा रही है.

कांग्रेस नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से की बातचीत

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह व विधायक दल के नेता शकील अहमद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने बुधवार को उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पहुंचे. इंडिया गठबंधन के तीनों नेताओं के बीच आधे घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. इस मुलाकात की वजह को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बातचीत हुई.

Also Read: लालू यादव अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, नीतीश कुमार व सीट शेयरिंग को लेकर भी दिए बयान
बिहार में राहुल गांधी की यात्रा..

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पिछले दिनों इंडिया गठबंधन दलों की बैठक में कहा था कि राहुल गांधी ने सभी दलों से यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया है. राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के क्रम में 27 या 28 जनवरी को किशनगंज के रास्ते बिहार प्रवेश करेंगे. बिहार में किशनगंज, अररिया, पूर्णिया,कटिहार समेत सात जिलो में करीब 425 किलामीटर की दूरी पैदल तय करेंगे.

लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे कांग्रेस नेता..

इधर, मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाकात को लेकर माना जा रहा है कि तीनों नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत हुई. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर जाकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से भी भेंट की.

40 सीटों पर होगा घमासान

बता दें कि बिहार में 40 सीटों पर लोकसभा चुनाव का घमासान होना है. जदयू इसबार चुनाव में एनडीए के विरोध में उतरेगी. बिहार के सियासी समीकरण बदले हुए हैं और कांग्रेस, राजद, जदयू और वामदलों के बीच 40 सीटों का बंटवारा होना है. इंडिया में सीट शेयरिंग जल्द हो इसे लेकर जदयू की ओर से लगातार बयानबाजी होती रही है. खुद सीएम नीतीश कुमार ने इसे जल्द तय करने की इच्छा जाहिर की और कांग्रेस की ओर से हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं.

जदयू सीटिंग 16 सीटों पर ठोक रही दावा

जदयू की ओर से कई प्रमुख नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन 16 सीटों पर पिछले चुनाव में जदयू उम्मीदवार की जीत हुई थी उन सीटों को जेडीयू अपने पास ही रखेगी. कुल 17 सीटों पर जदयू का दावा है. जबकि राजद सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस की ओर से बयान आ चुके हैं कि सीट शेयरिंग में समय लगना स्वभाविक है और तुरंत कुछ भी तय नहीं हो जाता. हालांकि सीट शेयरिंग में किसी भी तरह के विवाद को सभी नेताओं ने नकारा है और दावा किया है कि जल्द ही इसपर बात बन जाएगी.

राहुल गांधी की यात्रा से गरमाएगा माहौल

गौरतलब है कि जदयू की ओर से यह बयान कई बार आ चुका है कि कांग्रेस और वामदलें पहले राजद के साथ बातचीत करेगी. तीनों में सीटों के बंटवारे पर आपसी सहमति बनेगी. उसके बाद जदयू के साथ उनकी बात होगी. इसके पीछे की दलील यह दी जाती रही है कि जदयू कम से कम 16 सीटों पर तो हर हाल में लड़ेगा. अब बाकि के सीटों पर कैसे फार्मूला तय किया जाएगा ये गठबंधन की अन्य दलों को तय करना है. वहीं अब सीमांचल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से सियासी माहौल भी प्रदेश का गरमाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें