11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग: ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत नहीं, दिन में भी सताएगी कनकनी, धूप रहेगी हल्की

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में बुधवार को लगभग 11:00 बजे तक आसमान में बादल छाया रहा. वाहन चालक लाइट जलाकर व इंडिकेटर के सहारे वाहन को चला रहे थे. बादल छंटने के बाद ठंड का सितम शुरू हो गया. जगह-जगह पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बच रहे थे

Hazaribagh Weather: हजारीबाग के लोगों को अभी ठंड और कोहरे से राहत के लिए इंतजार करना पड़ेगा. गुरुवार से दिन भी लोगों को कनकनी सताएगी. अगले दो दिनों तक धूप हल्की रहेगी. इसकी वजह से दिन भी सर्दी का सितम रहेगा. मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को लेकर दो दिन तक अलर्ट जारी किया है. जिले में दिनभर बुधवार को बादल और कोहरा छाया रहा. सुबह दस बजे तक सड़कों पर विजिबिलिटी 25 मीटर तक रही. जिले में न्यूनतम तापमान साढ़े सात डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिनभर का अधिकतम तापमान 21 डिग्री तक पहुंचा. दिन भर शीतलहरी के कारण जनजीवन प्रभावित रहा. लोग सुबह दस बजे के बाद ही घर से बाहर निकले. सड़कों पर घने कोहरे की वजह से लोग लाइट जलाकर वाहन चला रहे थे. दोपहर तीन बजे हल्का धूप नजर आयी.

पिछले आठ दिनों से हजारीबाग जिले में हाड़ कंपानेवाली ठंड

पिछले आठ दिनों से हजारीबाग जिले में हाड़ कंपानेवाली ठंड पड़ रही है. सबसे सर्द रात 16 जनवरी की रही. इस रात में केंद्रीय उपजाउं भूमि धान अनुसंधान केंद्र मासीपीढ़ी के मौसम वैधशाला में -0.5 डिग्री सेंटीग्रेट तक तापमान गिर गया था. 15 जनवरी को इसी केंद्र में 0 डिग्री सेंटीग्रेट तक तापमान दर्ज किया गया. 12 जनवरी को 2.5, 13 जनवरी को 2.5, 14 जनवरी को दो डिग्री सेंटीग्रेट तक तापमान दर्ज किया गया. जिला कृषि पदाधिकारी अनिश एक्का ने बताया कि बादल व कोहरे की वजह से आलू की फसल खराब हो सकती है. इसके लिए किसानों को सुबह के समय खड़ी सब्जी और फसलों में हल्की सिंचाई करे. आम तौर पर कोहरे की वजह से पिछड़ा अंगमारी की शिकायत होती है. इसमें आलू के पता काला पड़ जाते हैं. किसानों को बाजार में उपलब्ध दवाइयों का उपयोग कर इस नुकसान से बचना चाहिए. कोहरे मौसम से दालों में एफिड और पाउड्री का प्रकोप दिखाई दे सकता है. इसके नियंत्रण के लिए डायमेथोएट का उपयोग करना होगा.

Also Read: हजारीबाग में चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो कटेगा चालान

प्रखंडों में अभी बनी रहेगी ठंड और शीतलहर

विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में बुधवार को लगभग 11:00 बजे तक आसमान में बादल छाया रहा. वाहन चालक लाइट जलाकर व इंडिकेटर के सहारे वाहन को चला रहे थे. बादल छंटने के बाद ठंड का सितम शुरू हो गया. जगह-जगह पर लोग अलाव जलाकर ठंड से बच रहे थे. एक जगह ऐसा देखा गया कि पशु का मालिक अलाव जलाया और उनकी सभी मवेशियां एक जगह जमा होकर अलाव ताप रहे थे.

इस सप्ताह राहत की उम्मीद नहीं

चुरचू. चुरचू में घना कोहरा 12.30 बजे तक दिखा. बाली गांव निवासी पार्वती टुडू ने बताया कि ठंड की वजह से मजदूरी का कार्य प्रभावित हुआ है. मेरा परिवार बांस का झाड़ृ बनाने का काम करता है. ठंड की वजह से बाजार में झाडू बेचने नहीं गये. इससे घर में बच्चों को परेशानी हो रही है. साथ ही बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: हजारीबाग : ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बच्ची की मौत

कोहरे से सुबह और शाम में हो रही परेशानी

केरेडारी. केरेडारी में घने कोहरे की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकले. सड़क में 25 मीटर से आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. शीतलहरी के कारण लोग परेशान नजर आये. सड़कों पर वाहन लाइट जलाकर चलते नजर आये. दिन में भी सड़कों पर गाड़ियां लाइट जला कर चल रही थीं. सुबह में तो विजिबिलिटी शून्य के बराबर थी. दोपहर तीन बजे के बाद कोहरे छंटे हैं.

शून्य विजिबिलिटी से दिन में लाइट जला कर चल रहीं हैं गाड़ियां

टाटीझरिया. टाटीझरिया प्रखंड में भी दिनभर घनघोर कुहासा छाया रहा. प्रखंड के खंभवा धर्मपुर गांव में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में ठिठुरते हुए पहुंचे. दोपहर तक सड़कों पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य रही. चारो तरफ घनघोर जंगल के कारण दोपहर तक शीतलहर का सितम लोगों पर टूट रहे थे. लोग दिनभर अपनी गाड़ियों में लाइट जला कर चल रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें