Most Famous Ram Temples In India: धार्मिक स्थल अयोध्या इन दिनों काफी सुर्खियों में है. क्योंकि यहां पर 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देश में हर तरह जय श्री राम-जय श्री राम के नारे लग रहे हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे अयोध्या के अलावा भारत में और कहां राम मंदिर है.
अयोध्या के अलावा मध्य प्रदेश में भी राम राजा मंदिर है. इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यह देश का एक ऐसा मंदिर है, जहां श्री राम को भगवान के रूप में नहीं, बल्कि राजा के रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर में भगवान राम के अलावा माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, महाराजा सुग्रीव और नरसिंह भगवान की मूर्ति है.
तमिलनाडु राज्य में स्थित रामास्वामी मंदिर है. जो एक विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार भगवान राम की मूर्ति है. इस मंदिर की दीवारों पर मौजूद वास्तुकला रामायण काल में हुई सभी प्रसिद्ध घटनाओं को दर्शाती हैं. यहां प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मूर्ति है.
अयोध्या के अलावा जम्मू में भी राम मंदिर है. लेकिन इस मंदिर का नाम रघुनाथ है. जिसमें प्रभु राम, माता सीता और लक्ष्मण की मूर्ति स्थापित है. खास बात यह है कि इस मंदिर में एक कक्ष ऐसा भी है जहां सभी चार धाम अर्थात रामेश्वरम धाम, द्वारकाधीष धाम, बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम का आप दर्शन कर सकते हैं.