21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पयर्टक बिहार आयें तो कुछ दिन यहां ठहरे भी, तेजस्वी यादव ने किया निवेशकों से ऐसी सुविधा देने का आग्रह

राज्य की पर्यटकीय सुविधाएं इस तरह से होनी चाहिए कि पर्यटक बिहार आएं तो कुछ दिन रुकें भी. एक बार आएं , तो दूसरी बार भी बिहार आने का उनका मन करे. राज्य सरकार ने नयी पर्यटन नीति लागू की है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र के उद्यमियों के लिए कई तरह की सब्सिडी और सुविधा देने का प्रावधान किया गया है.

पटना. उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने निवेशकों से आग्रह किया कि पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए आइए, सरकार आपको गारंटी देती है कि बिहार में कोई परेशानी नहीं होगी. राज्य में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है,लेकिन वे यहां रुकते नहीं हैं. राज्य की पर्यटकीय सुविधाएं इस तरह से होनी चाहिए कि पर्यटक बिहार आएं तो कुछ दिन रुकें भी. एक बार आएं , तो दूसरी बार भी बिहार आने का उनका मन करे. राज्य सरकार ने नयी पर्यटन नीति लागू की है, जिसमें पर्यटन क्षेत्र के उद्यमियों के लिए कई तरह की सब्सिडी और सुविधा देने का प्रावधान किया गया है. पर्यटन क्षेत्र के विशेषज्ञों की सलाह और सुझाव का भी इसमें समावेश किया जायेगा.

होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श

गुरुवार को उपमुख्यमंत्री एक होटल में गुरुवार को टूर ऑपरेटर्स और होटेलियर्स के साथ पर्यटन नीति पर विमर्श के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि विभाग इस कोशिश में लगा हुआ है कि राज्य में अभी जो सुविधाएं हैं, उसे और बेहतर बनाएं ताकि यह पर्यटकों के लिए ज्यादा आसान, सुरक्षित और सुविधाओं से युक्त हो.पर्यटक अधिक दिनों तक यहां रुकेंगे, तो राजस्व के साथ-साथ रोजगार भी वृद्धि होगा.पर्यटन क्षेत्र में राज्य में असीम संभावना है.यहां वाटर स्पोर्ट, जंगल सफारी, इतिहास,विरासत और धार्मिक टूरिज्म सब कुछ है.

Also Read: बिहार में पर्यटन स्थलों की बदलेगी सूरत, मिलेंगी ये खास सुविधाएं, जानिए सरकार का प्लान

पांच लाख लोगों सरकारी नौकरी और रोजगार दिया

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग जो कहते हैं वह करते हैं. केवल शिक्षा विभाग ने महज 70 दिनों में दो लाख से ज्यादा नौकरियां दी हैं.महागठबंधन सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में पांच लाख लोगों सरकारी नौकरी और रोजगार दिया. सरकार ने कृषि रोडमैप के साथ पर्यटन नीति, आइटी नीति के साथ इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया है.सरकार चाहती है कि नौजवानों के लिए रोजगार की यहां कमी नहीं हो.

पर्यटन नीति के बुकलेट और कैलेंडर का भी विमोचन

इससे पहले उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गयी पर्यटन नीति के बुकलेट और कैलेंडर का भी विमोचन और रील मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और आइटी मंत्री इसराइल मंसूरी ने भी संबोधित किया. वहीं, विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पर्यटन नीति को लेकर जानकारी साझा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें