14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव का प्रभार, वंदना दादेल समेत इतने आईएएस अफसरों का ट्रांसफर

झारखंड सरकार में पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 1996 बैच की आईएएस अफसर वंदना दादेल के पास मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था. एक्का और वंदना समेत कई आईएएस का तबादला हो गया है.

Jharkhand IAS Transfer-Posting|झारखंड सरकार में पंचायती राज विभाग के अपरमुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वह अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के भी अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा उन्हें पंचायती राज विभाग के भी अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का का ट्रांसफर करते हुए उन्हें राजस्व पर्षद का सदस्य बना दिया गया है. इनके पास अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और राजस्व पर्षद के सदस्य का अतिरिक्त प्रभार पहले से ही था. कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने गुरुवार (18 जनवरी) को इसकी अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि राजीव अरुण एक्का अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल का ट्रांसफर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग में कर दिया गया है. वह मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की प्रधान सचिव बनाई गईं हैं. उनके पास महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी है. इसके पहले वह मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव थीं. 1996 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी वंदना दादेल के पास मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी था. राजीव अरुण एक्का और वंदना दादेल समेत कई आईएएस अधिकारियों का झारखंड सरकार ने तबादला कर दिया है.

Also Read: झारखंड के 25 बीडीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, विजय कुमार कांके के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी
इन अधिकारियों का हुआ तबादला, अतिरिक्त प्रभार भी मिला

  • नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन के प्रधान स्थानिक आयुक्त मस्त राम मीना का ट्रांसफर करते हुए उन्हें योजना एवं विकास विभाग का प्रधान सचिव बना दिया गया है.

  • पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव मनीष रंजन को राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग का सचिव बनाया गया है.

  • श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा का ट्रांसफर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कर दिया गया है. अब वह पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव बनाए गए हैं.

  • जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ वित्त विभाग के सचिव का काम देखने का भी निर्देश मिला है. उनके पास पहले से ही सुवर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना जमशेदपुर के प्रशासक का अतिरिक्त प्रभार है.

  • श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के निदेशक के श्रीनिवासन का ट्रांसफर स्थानिक आयुक्त झारखंड भवन नई दिल्ली के पद पर कर दिया गया है. वह अपने कार्यों के साथ-साथ श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान रांची के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.

  • महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा का ट्रांसफर परिवहन विभाग में कर दिया गया है. वह परिवहन विभाग के सचिव बनाए गए हैं. अपने काम के साथ-साथ वह परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. कृपानंद झा महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव के साथ-साथ परिवहन विभाग के सचिव और परिवहन आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में थे.

Also Read: झारखंड : रांची के नगर आयुक्त बने अमीत कुमार, 14 आईएएस अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें