![बाल टूटने के साथ सिर की खुजली से हैं परेशान तो राहत के लिए आजमाएं ये उपाय 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-06/5865c579-63ce-4955-a118-5fd9c0325ccf/Hair_care_tips.jpg)
दही
सिर की खुजली को कम करने के लिए दही का इस्तेमाल करें. दही में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण से खुजली को दूर करने में मदद मिलती है.सप्ताह में कुछ बार सिर में दही का मालिश करने से राहत मिल सकती है. यह बालों को चमकदार और मुलायम बनाए रखता है.
नींबू
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो सिर की सफाई करने में मदद करता है और खुजली को दूर कर सकता है.एक छोटे से नींबू का रस निकालकर सिर पर लगाएं और इसे धीरे से मसाज करें. इसे रात में सोने से पहले करना अधिक फायदेमंद हो सकता है.
नारियल का तेल और कपूर
नारियल के तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं जो सिर की इंफेक्शन से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. थोड़ा सा नारियल का तेल में कपूर मिलाकर सिर में मसाज करें और इसे थोड़ी देर के लिए रहने दें इससे आपको सिर की खुजली में राहत मिलती है .
प्याज का रस
प्याज के रस में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो सिर की खुजली में मदद कर सकते है. प्याज का रस निकालकर इसे सिर पर लगाएं और उसे थोड़ी देर के लिए रखें. इसके बाद सिर को धो लें.
मेथी दाना
मेथी दाना सिर की खुजली को कम करने में मदद कर सकता है एक कप में मेथी दाना भिगोकर रखें, और उसके बाद उसे पीसकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट को सिर पर लगाकर 30 मिनट तक रखें और फिर बाल धो लें.
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों का रस निकालकर सिर पर लगाने से खुजली में राहत मिल सकती है. नीम के पेस्ट को सिर पर लगाएं और उसे सूखने दें, फिर बाल धो लें.
शहद और नींबू
एक चमच शहद में आधे नींबू का रस मिलाकर बनी मिश्रण को सिर पर लगाएं.इसे थोड़ी देर तक रखने दें और फिर बाल धो लें.
तुलसी का पेस्ट
तुलसी के पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसे सिर पर लगाने से खुजली में आराम मिल सकता है. यह एंटीफंगल गुणों से भरपूर है और सिर को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे सिर पर लगाए. इससे सिर की खुजली में राहत मिल सकती है. एलोवेरा जेल को सिर पर लगाने से स्कैल्प को खुजली से शांति मिल सकती है और यह त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद कर सकता है. इन घरेलू उपायों का अच्छे से पालन करके आप सिर की खुजली से राहत पा सकते हैं हालांकि, यदि समस्या बनी रहे तो डॉक्टर से सलाह लेना सुरक्षित होता है साथ ही, बालों की अच्छी देखभाल के लिए सही शैम्पू का चयन भी महत्वपूर्ण है
Also Read: सर्दियों में बालों से ना करें बेरुखी, देखभाल में बदलाव के साथ करें स्पेशल केयर