21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका : अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन सख्त, हटायी गयीं कई दुकानें

प्रति दिन रोड से गुजरने वालों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. यही हाल थाना रोड, विवेकानंद चौक से टाटा शोरूम चौक तक भी है. लोगों दोनों ओर तीन-तीन फीट तक अतिक्रमण करके दुकान लगा दे रहे हैं.

दुमका : शहर के नगर परिषद चौक से वीर कुंवर सिंह चौक तक गुरुवार को अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. रोड का अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों पर अंचल अधिकारी दुमका व नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शीतांशु खालको के नेतृत्व में प्रशासन ने सख्ती दिखायी. नगर परिषद चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक कई गर्म कपड़ों व फलों की अवैध रूप से सड़क अतिक्रमण कर लगायी गयीं दुकानें हटवायी गयीं. रोड अतिक्रमण कर दुकान लगाने से आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानी होती थी. कभी-कभार जाम की भी स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. जाम के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी. आये दिन वरीय पदाधिकारियों को शिकायत मिल रही थी. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को अतिक्रमण चलाया और जबरन सभी के दुकानों को हटवाया. कई दुकानदारों के सामानों को भी नगर परिषद के कर्मियों ने जब्त किया है. बता दें कि तीन दिन पहले नगर परिषद के कर्मियों ने श्रीरामपाड़ा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाया था. रोड में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा रोड का अतिक्रमण कर अपनी दुकान को सजा दिया जाता था. प्रति दिन रोड से गुजरने वालों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. यही हाल थाना रोड, विवेकानंद चौक से टाटा शोरूम चौक तक भी है. लोगों दोनों ओर तीन-तीन फीट तक अतिक्रमण करके दुकान लगा दे रहे हैं. श्री खलको ने बताया कि पूरे बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. रोड का अतिक्रमण कर दुकान सजाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरू

दुमका जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में विद्यालय नेतृत्व पर प्रधानाध्यापकों की पांच दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला की गुरुवार काे शुरूआत हुई. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से 78 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यशाला का उद्घाटन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी जामा अनुराग मिंज, डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी व प्रशिक्षण के नोडल प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप जलाकर किया. मुख्य अतिथि मौजूद श्री मिंज ने कहा कि विद्यालय नेतृत्वकर्ता के अनुसार ही विद्यालय का संचालन होता है. इसलिए आप अपने अंदर नेतृत्व के सभी गुणों को समाहित करें. विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों के लिए आदर्श रूप में प्रस्तुत हो सकें. मंच संचालन , स्वागत भाषण एवं विषय प्रवेश, डायट संकाय सदस्य एवं कार्यशाला के प्रशिक्षक प्रियंकर परमेश द्वारा किया गया. प्रशिक्षण के प्रथम दिन नेतृत्व की परिभाषा, सफल नेतृत्वकर्ता के गुण, प्रबंधन व प्रशासन को लेकर उनकी विशिष्टता की जानकारी दी गयी. शिक्षक प्रतिभागियों का निबंधन संकाय सदस्य किशोर कुमार मंडल द्वारा किया गया. कार्यशाला में जिला नेतृत्व अकादमी के सदस्य महेश पासवान, राजीव रंजन, प्रवीण चंद्र यादव, शिक्षक शैलेश कुमार मिश्रा, अशोक कुमार साह, टुनटुन कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में डायट सदस्य सुषमा हांसदा, रेखा साव, श्री सुब्रत गोराई व लिपिक संतोष कुमार तथा सनातन टुडू की भी उल्लेखनीय भूमिका रही.

Also Read: दुमका : अवैध संबंध की वजह से हुई थी ओम ट्रेवेल्स के मैनेजर सनोज सेन की हत्या, एक गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें