17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : जिले में कड़ाके की ठंड जारी, 23 तक हालात में परिवर्तन नहीं

बढ़ते ठंड से निबटने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चाैराहे पर पहले से ही अलाव की व्यवस्था नाकाफी है. गोड्डा जिले के अन्य स्थानों के चौक-चौराहों पर अब तक अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है.

गोड्डा : जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है. जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में हाड़ कंपा देने वाली ठंड की वजह से लोगों के दैनिक कार्यों पर प्रभाव पड़ा है. ठंड की वजह से लोगों को दिनभर अलाव आदि की तलब हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 15 जनवरी से शुरू हुए इस कड़ाके की ठंड की वजह उत्तर प्रदेश व बांग्लादेश में आये चक्रवाती परिसंचरण के साथ पछुआ हवा बताया जा रहा है. लगातार सात दिनों से चल रहे इस ठंड के 23 जनवरी तक जारी रहने की संभावना बतायी गयी है.

दो दिनों के लिए विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट :

विभाग के मुताबिक 18 एवं 19 जनवरी को मौसम विभाग की ओर से जानकारी में बताया गया है कि घना कोहरा रहने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मौसम वैज्ञानिक डॉ रजनीश प्रसाद के अनुसार 19 जनवरी के बाद मध्यम से लेकर घना कोहरा छाने की संभावना है. इस दौरान हवा की रफ्तार 8-12 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना है. वहीं हवा में नमी 90 से 100 प्रतिशत बरकरार रहेगी.

चार दिनों में तापमान में लगातार घटा :

जिले में लगातार ठंड की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. ठंड के बढ़ने का कारण अधिकतम तापमान में कमी आना है.

जिले में 15 से अब तक तापमान की स्थिति :

दिनांक – न्यूनतम – अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

15 जनवरी- 7.3             – 17.4

16 जनवरी- 10.5             -16.4

17 जनवरी- 10.9             -17.4

18 जनवरी- 10.9             – 15.7

शहर के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं

बढ़ते ठंड से निबटने के लिए शहर के विभिन्न चौक-चाैराहे पर पहले से ही अलाव की व्यवस्था नाकाफी है. गोड्डा जिले के अन्य स्थानों के चौक-चौराहों पर अब तक अलाव की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर इसको लेकर कई बार लोगों की मांग रही है. फिलहाल चौराहे पर लकड़ी के माध्यम से अलाव की व्यवस्था चल रही है. पहले इसीएल से कोयला मंगाकर अलाव जलाया जाता था.

सदर अस्पताल में जरूरत के हिसाब से अलाव की व्यवस्था नहीं :

सदर अस्पताल परिसर में जरूरत के हिसाब से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. बात की शिकायत सदर अस्पताल के रोगियों द्वारा लगातार की जा रही है. बताया कि कोई-कोई दिन देर रात 8-9 बजे के बाद अलाव जलाया जाता है. जबकि अस्पताल में दिन से लेकर देर रात तक लोगों की आवाजाही अस्पताल परिसर में होती रहती है.

रेन बसेरा में 26 लोगों के सोने आदि की है व्यवस्था

नगर परिषद की ओर से रैन बसेरा को यहां कारगर बनाया गया है. यहां 26 लोगों के सोने आदि की व्यवस्था की गयी है. इनमें 10 महिला व 10 पुरुष बेड सहित 6 ट्रांसजेंडर बेड का इंतजाम किया गया है. देर रात बाहर से आने वाले या वैसे लोग जो आश्रयविहीन हैं, यहां आते हैं तथा रहते हैं. सबों के लिए बेहतर इंतजाम किया गया है.

40,839 सरकारी कंबल का किया गया है वितरण

ठंड से निबटने के लिए जिले भर में कुल 40,839 कंबल का वितरण किया गया है. सभी प्रखंड के पंचायतों में सरकारी कंबल का आवंटन कर दिया गया है. पंचायत स्तर पर पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से गरीबों को कंबल आवंटित किया गया है.

Also Read: देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर चलेगी पहली पैसेंजर ट्रेन, दो घंटे में होगा सफर पूरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें