जयनगर : कोडरमा के डीवीसी के तिलैया जल विद्युत केंद्र तिलैया के सीएसआर द्वारा डीवीसी लेडिज क्लब में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण सह मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता प्रभारी डीजीएम सह सीएसआर हेड हरीश चंद्र सिंह व संचालन सीएसआर के उप प्रबंधक कुलदीप कुमार ने किया. शिविर का उद्घाटन डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह केटीपीएस के परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि आंखें ही है जिससे हम दुनिया की हर खूबसूरती अच्छाई व बुराई को देख सकते है. हमें अपने आंखों की रक्षा व सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए़.
शिविर में लोकनायक जयप्रकाश नेत्र अस्पताल बेहरा आश्रम चौपारण से आये नेत्र विशेषज्ञों ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया. इस दौरान 325 लोगों की आंखों की जांच की गयी तथा मरीजों के बीच 265 नि:शुल्क चश्मा का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष श्यामदेव यादव, सांसद प्रतिनिधि रामलखन यादव के अलावा राजू राम, सुरेंद्र मोदी, धूपलाल यादव, राजेंद्र मोदी, होरिल पांडेय, केटीपीएस के प्रवीर चांद, वीके राम, डा़ आनंद मोहन मिश्रा, डा़ विक्रांत कुमार सिंह, प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, एएनएम शांति कुमारी, नीतीश कुमार, कुणाल कुमार, नेहा कुमारी, सचिन कुमार, रतन प्रजापति, नारायण प्रसाद, एफएन यादव, चंद्र राम, शांति देवी, कौशल्या देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Also Read: कोडरमा में 95 हजार परिवारों तक पहुंचा पूजित अक्षत, फोटो और पत्रक