पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राजकुमारी कौल के रिश्ते के बारे में समय-समय पर काफी कुछ लिखा और कहा गया है. 19 जनवरी को रिलीज हो रही अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म ‘मैं अटल हूं’ में भी इस रिश्ते को जगह दी गयी है. ग्वालियर में कॉलेज के दिनों में उनके बीच के सहज आकर्षण को फिल्म में कुछ दृश्यों के जरिये शुरुआत में बहुत ही सरलता से दिखाया गया है. उसके बाद पारिवारिक वजहों से राजकुमारी कौल हमेशा के लिए दिल्ली चली जाती हैं और कहानी आगे बढ़ जाती है.
जब 16 साल बाद राजकुमारी कॉल से मिले थे अटल जी
अटल जी के पहली बार सांसद बनने के बाद फिर उनकी मुलाकात होती है. फिल्म में नए-नए सांसद बनकर वाजपेयी जब लोकसभा पहुंचे थे और दिल्ली के रामजस कॉलेज में उन्हें भाषण देने के लिए बुलावा भेजा गया, तो वहीं पर 16 साल बाद राजकुमारी कॉल और अटल बिहारी वाजपेयी की फिर से मुलाकात हुई थी. इस बात का जिक्र कई किताबों में हुआ है. फिल्म में भी यही दिखाया गया है. हालांकि राजकुमारी कौल को कॉलेज में ना दिखाकर उन्हें उनके घर में दिखाया गया है.
राजकुमारी कॉल की बेटी ने अटल जी को किया था घर पर इनवाइट
वाजपेयी जी को राजकुमारी कॉल की बेटी नमिता अपने घर खाने पर आमंत्रित करती है, जहां पर वाजपेयी जी पसंद की हर चीज खाने में मौजूद रहती है और फिर उनकी मुलाकात राजकुमारी कौल से होती है. फिल्म में दिखाया गया है कि राजकुमारी कौल के पति अटल जी और राजकुमारी कौल की दोस्ती से परिचित हैं. वह यह भी बताते हैं कि राजकुमारी और उनके बीच अक्सर उनको लेकर बातें होती रहती है.
राजकुमारी कॉल के पति ने अटल जी से की थी ये गुजारिश
अगले ही दृश्य में राजकुमारी अटल जी को उनके परिवार का हिस्सा बनने को कहती हैं. जिसके जवाब में अटल जी कहते हैं कि पूरे भारत को अपना परिवार बनाने के लिए मैं निकला हूं, तो तुम्हारे परिवार का हिस्सा बनने से कैसे मना कर सकता हूं. फिल्म में आगे दिखाया जाता है कि अटल बाजपेयी राजकुमारी कौल और उनके पति से साथ में रहने की गुज़ारिश करते हुए कहते हैं कि हम परिवार हैं, लेकिन एक दूसरे की खबर अखबारों से मिलती है, तो कैसा परिवार. हमें साथ में रहना चाहिए. अगर सबकी रज़ामंदी है तो. फिल्म के एक दृश्य में यह भी दिखाया गया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद भड़के दंगों और मारपीट से जब अटल बिहारी वाजपेयी बेहद आहत थे, तो राजकुमारी कॉल ने उनके हौंसले को भी बढ़ाया था.
Also Read: Mirzapur 3 OTT Release Date: पंकज त्रिपाठी की मिर्जापुर 3 इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट
राजकुमारी कौल की भूमिका इस एक्ट्रेस ने निभाई
गौरतलब है कि संघ परिवार या अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक सहयोगियों को इस रिश्ते से किसी भी तरह की परेशानी या असहजता थी. इसका फिल्म में जिक्र भी नहीं हुआ है. फिल्म में राजकुमारी कौल की भूमिका में अभिनेत्री एकता कौल नजर आयी हैं, जबकि उनके पति की भूमिका को अभिनेता सचिन पारिख ने निभाया है. विनोद भानुशाली निर्मित इस फिल्म के निर्देशक रवि जाधव हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभायी है.
मैं अटल हूं की कास्ट
पंकज त्रिपाठी की अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी के राजनीतिक जीवन पर आधारित यह फिल्म उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को कवर करेगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों ने इसे काफी पसंद भी किया है. रवि जाधव द्वारा निर्देशित ‘मैं अटल हूं’ को यू/ए सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा, सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी कट या बदलाव के पास कर दिया. आज मूवी की स्क्रीनिंग रखी गई. क्रिटिक्स ने मूवी को बेहतरीन और मास्टरक्लास बताया. इस फिल्म में पीयूष मिश्रा कृष्ण बिहारी वाजपेई (अटल बिहारी वाजपेई के पिता) का किरदार निभाएंगे. उनके अलावा बीजेपी के पूर्ववर्ती राजनीतिक दल जनसंघ के दिवंगत नेता दया शंकर पांडे, दीनदयाल उपाध्याय और पायल कपूर नायर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा, अभिनेता हर्षद कुमार भाजपा नेता प्रमोद महाजन की भूमिका निभाएंगे. फिल्म के ट्रेलर में सोनिया गांधी का किरदार भी दिखाया गया है, इस भूमिका में पाउला मैकग्लिन नजर आएंगी.