रंका: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के निर्देश पर विद्युत कर्मियों ने गासेदाग, चटकमान और गौरगाड़ा गांव में छापामारी अभियान चलाकर बिजली चोरी कर रहे आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. साथ ही इन पर जुर्माना भी लगाया है. इनमें गासेदाग गांव के गोविंद सिंह के पुत्र अंजनी कुमार पर 27,600 रुपए, महेंद्र सिंह पर 7,200 रुपए, राधा सिंह पर 12,200 रुपए, मंसुर आलम पर 7,200, चटकमान गांव के दीपु सोनी पर 7,200, सुनिल सोनी पर 7,200, गौरगाड़ा गांव के मोहन साव पर 7,200 रुपए, प्रेमचंद साव पर 7,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
विद्युत कर्मी राम रौशन गुप्ता ने बताया कि गासेदाग के अंजनी कुमार बगल के घर से अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली चोरी कर अपने निर्माणाधीन क्रशर प्लांट में बिना मीटर के मोटर चलाने व लाइटिंग का काम कर रहा था. वहीं अन्य लोग बिजली के तार में टोका फंसाकर बिजली चोरी कर रहे थे. छापामारी दल में बिजली कर्मी सिकंदर कुमार, आकाश प्रसाद, चंदन कुमार, प्रमोद प्रसाद व मेराज सिद्दीकी शामिल थे.
Also Read: चार दिनों से गढ़वा में दोपहर तक कुहासा, आज भी नहीं निकली धूप, ठंंड से दुबके रहे लोग