22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में 469 किमी सड़क बनेगी, एडीबी करेगा सहयोग

अब एडीबी से राशि की व्यवस्था कर इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. अब तक एडीबी वन और टू के तहत राज्य सड़क का निर्माण कराया गया है.

रांची : झारखंड में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के सहयोग से सात बड़ी सड़क परियोजनाओं पर काम कराया जायेगा. इसके तहत 469 किमी सड़क का निर्माण कराना है. इन सड़कों के निर्माण पर करीब 2612 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा. इसका प्रस्ताव राज्य सरकार ने तैयार कर लिया है. अब एडीबी से राशि की व्यवस्था कर इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. अब तक एडीबी वन और टू के तहत राज्य सड़क का निर्माण कराया गया है. एडीबी वन में कुल 311 किमी सड़क का निर्माण कराया गया था.

इसमें गोविंदपुर से साहिबगंज तक सड़क बनी थी. इस पर 1368 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. वहीं एडीबी टू के तहत दुमका से हंसडीहा, पचंभा-जमुआ रोड, गोविंदपुर-टुंडी-गिरिडीह और खूंटी तमाड़ रोड का काम कराया गया. कुल 176 किमी सड़क का काम कराया गया है. अब एडीबी थ्री शुरू करने की तैयारी है.

Also Read: न्याय यात्रा की तैयारी में जुटी झारखंड कांग्रेस, तीन-चार जगहों पर सभा कर सकते हैं राहुल गांधी
एडीबी थ्री में ये सड़कें बनेंगी

चाईबासा जिले में तांतनगर से भरभरिया-कुमारडुंगी-अंधारी-मंझगांव पथ (60 कमी) 300 करोड़ की लागत से

दुमका में गुहियाजोरी से रामगढ़ होते हुए हंसडीहा तक 40 किमी 200 करोड़ में

मेदिनीनगर और रांची जिले में मेदिनीनगर से पांकी-हरदीपुर होते हुए बगड़ा मोड़ तक 100 किमी सड़क करीब 500 करोड़ में

रांची जिले में अनगड़ा से सिल्ली-मुरी का फोर लेन निर्माण कार्य 47 किमी करीब 500 करोड़ की लागत से

रांची और लातेहार जिले में चामा मोड़ से मैक्लुस्कीगंज होते हुए लपरा-मुरपा-बालूमाथ तक 42 किमी सड़क करीब 210 करोड़ में

जामताड़ा, धनबाद और बोकारो जिला में जामताड़ा से निरसा, सिंदरी, चंदनक्यारी होते हुए बरमसिया तक करीब 118 किमी सड़क का निर्माण 592 करोड़ में

दुमका और देवघर नोनीहाट से बासुकीनाथ, हरिपुर, केराबनी, पालाजोरी बगदाहा मोड़ तक 62 किमी सड़क 310 करोड़ में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें